सुपरस्टार बिग शो ने SportingNews.com के साथ हाल ही में इंटरव्यू किया जिसमें बिग शो ने अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात की।बिग शो ने लगभग 70 पाउंड कम किया है जबसे उन्होंने शैक ओ नील को रैसलमेनिया 33 के लिए चैलेंज किया। बिग शो ने शैक को ESPY अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर चैलेंज किया था जिसको शैक ने स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद से बिग शो ने कड़ी मेहनत की और फिटनेस पर काफी ध्यान दिया। वहीं कुछ समय पहले ये अफवाहें सामने आई कि ग्रैंड स्टेज पर बिग शो और शैक का मैच रद्द किया जा रहा है। लेकिन अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। इंटरव्यू में बिग शो काफी गुस्से में दिखे और अपनी सारी बड़ास निकाली साथ ही शैक और अपने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी बात की- "ये काफी गुस्से की बात है कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट फरवरी 2018 में खत्म हो जाएगा। तो मुझे कुछ नहीं पता कि आने वाले वक्त में क्या होने वाला है।पता नहीं मुझे अगले साल रैसलमेनिया में लड़ना का मौका मिलता भी है या नहीं। अभी कई ऐसे सुपरस्टार है जो ग्रैंड स्टेज पर लड़ने को तैयार है और काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि ये मेरा रैसलमेनिया में आखिरी मैच हो सकता है। इसके लिए मुझे शैक से लड़ने में मजा आएगा। " उम्मीद की जाएगी की बिग शो और शैक का मैच इस साल की रैसलमेनिया मे देखने को मिले। बिग शो एक जाइंट के नाम से जाने जाते है, बिग शो ने कहा कि शैक उनसे डर रहे हैं जिसके कारण वो मैच नहीं खेलना चाहते है और इस जंग से पीछे हट रहे हैं। बिगे शो ने कहा कि शैक काफी अच्छे इंसान है साथ ही उनका NBA में करियर भी शानदार था। उन्होंने बताया कि मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है अगर ये नहीं होता है तो उससे वो काफी निराश होंगे। बिग शो जानते है कि वो ज्यादा समय तक इस बिजनेस में नहीं रहने वाले है इसी कराण वो रैसलमेनिया 33 को लेकर चिंतित है। खैर, अभी तक कुछ साफ नहीं है कि WWE रैसलमेनिया 33 के लिए बिग शो का मैच किसके खिलाफ रखने वाली है। हालंकि कुछ हफ्ते पहले रॉ में बिग शो का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हुआ था जिसे देखकर लगता है कि स्ट्रोमैन का सामना ग्रैंड स्टेज पर द वर्ल्ड लार्जेस्ट एथीलीट के खिलाफ हो सकता है। देखना होगा कि बिग शो के लिए आने वाले दिन कैसे रहते हैं।