बिग शो ने हाल ही में New York Stock Exchange में हिस्ला लिया और वहां वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट ने बताया कि उन्होंने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। काफी समय से इस बात की जानकारी सामने आ रही थी कि बिग शो ने रिटायरमेंट ले सकते हैं और अब वो रिंग में नजर नहीं आएंगे। हालांकि उनके इस खुलासे ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। बिग शो ने 1995 में WCW के जरिए रिंग में एंट्री की और वो 1999 तक वहां थे। इसके बाग उन्होंने साल 1999 में WWE के साथ करार किया, उसके बाद से वो WWE के साथ ही है। हालांकि इस बीच उन्होंने 2007 में थोड़े समय का ब्रेक जरूर लिया था। New York Stock Exchange में अपनी विजिट के दौरान बिग शो ने बताया कि उन्होंने WWE के साथ न्यू कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि WWE के साथ उनकी डील कुछ सालों की है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका कॉ़न्ट्रैक्ट कबतक वैलिड है। पहले इस बात की जानकारी सामने आ रही थी कि बिग शो का कॉन्ट्रैक्ट फरवरी में खत्म हो गया है और उसके बाद पूर्व चैंपियन रिटायर हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि अभी वो रिटायर नहीं होने वाले हैं। Make room for @WWE Superstar @WWETheBigShow https://t.co/5zUKJP2nOF — NYSE (@NYSE) April 2, 2018 प्रोफेशनल रैसलिंग जानकार के मुताबिक बिग शो इस वीकेंड पर होने वाले रैसलमेनिया 34 में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। रैसलमेनिया 34 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को लाइव आएगा। रैसलमेनिया 34 से पहले शुक्रवार को होने वाले हॉल ऑफ फेम सेरामनी में मार्क हैनरी को भी हॉल ऑफ फेम में भी बिग शो ही शामिल करेंगे। बिग शो का WWE रिंग में आखिरी मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ था, इस मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे और बाद में उन्हें सर्जरी के कारण WWE से ब्रेक लेना पड़ा था।