इस हफ्ते की रॉ में बिग शो को सभी दर्शकों ने एक क्रूजरवेट सुपरस्टार की तरह रिंग से जंप लगाते हुए देखा, लेकिन बताया जा रहा है कि बिग शो अब जल्द अपनी हीप सर्जरी के लिए जा सकते हैं। इस खबर की पुष्टि प्रो रैसलिंग शीट्स के जेम्स मैक्कैना ने की।
बिग शो लंबे समय से WWE का हिस्सा है और उन्होंने एटीट्यूड एरा में काफी नाम कमाया है। बिग शो के कद-काठी को देखते हुए उन्हें जाइंट नाम दिया गया। इस हफ्ते बिग शो का सामना आज की जनरेशन के जाइंट ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ । ये मैच एक स्टील केज में हुआ जिसमें बिग शो ने अपने करियर के सारे मूव्स दिखा दिए। मैच के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को उठाकर केज से तोड़कर बाहर फेंक दिया।just a fyi - hearing big show is getting surgery for a slight hip issue very very soon. expect a braun mauling finish tonight. #RAW
— james mckenna (@chillhartman) September 5, 2017