रैसलमेनिया 33 को लेकर बड़ी अफवाह काफी लंबे समय से चल रही थी कि बिग शो का सामना NBA लैजेंड शकील ओ'नील के साथ होगा। लेकिन अब इस मैच को कैंसिल कर दिया गया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र ने अपने पोडकास्ट में बताया कि बिग शो और नील के बीच रैसलमेनिया मैच कैंसिल होने के पीछे असली वजह पैसों पर सहमति नहीं बनना हो सकता है। ऐसा हो सकता है कि WWE ने शैक को जो ऑफऱ दिया, वो उसे स्वीकार करने के लिए राज़ी ना हुए हों। शैक और बिग शो के रैसलमेनिया मैच को लेकर बातें लंबे समय से चल रही हैं, जब ये दोनों 2009 में आमने सामने आए थे। इस साल इन दोनों स्टार्स के बीच रैसलमेनिया मैच के होने के चांस सबसे ज्यादा थे। भले ही ये बिग शो का रिटायरमेंट मैच नहीं होता, ये मैच रैसलमेनिया 32 के दौरान शैक आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में आए थे, ऐसे में रैसलमेनिया 33 का मैच पिछले साल के रैसलमेनिया का फॉलो अप हो सकता था। बिग शो ने बताया था कि शैक मैच को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं है, जिस कारण मैच को कैंसिल कर दिया गया। लेकिन मैल्टजर का मानना है कि WWE ने शैक को मैच के लिए जितने पैसे दिए, उसमें बात नहीं बनी। इस बात का मतलब है कि शैक रैसलमेनिया 32 के दौरान मिले पैसे से खुश थे, लेकिन इस बार के रैसलमेनिया को लेकर दिए जाने वाले पैसों को लेकर शायद सहमति नहीं बनी। बिग शो ने इस हफ्ते के रॉ में एलान किया कि वो लगातार चौथे साल आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल का हिस्सा होंगे। बिग शो ने रैसलमेनिया 31 में बैटल रॉयल अपने नाम किया था, लेकिन इस बार संभावना कम ही नजर आ रही है। शैक ओ नील और बिग शो के बीच रैसलमेनिया मैच कैंसिल होने की वजह से फैंस को मायूसी होगी। बिग शो ने पिछले कुछ समय में अपना वजन कम किया और वो काफी अच्छी शेप में लग रहे हैं।