अगले हफ्ते की रॉ में दो जाइंट्स का मैच होने वाले है यानी बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन का। दोनों ही अपनी-अपनी स्किल्स में माहिर है लेकिन इस मैच में कोई भी किसी पर भारी पड़ सकता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि स्ट्रोमैन ने जबसे रॉ में कदम रखा है तभी से उन्होंने बिंग शो को पीेछे छोड़ दिया है। लेकिन रैसलमेनिया के लिए बिग शो काफी मेहनत कर रहे है जिसका नतीजा सभी फैंस को अगले हफ्ते की रॉ में देखने को मिलेगा। NEXT WEEK: @BraunStrowman's demand for more competition yields him a one-on-one collision with @WWETheBigShow on #RAW! pic.twitter.com/Een0NB7Cy8 — WWE (@WWE) February 14, 2017 खैर, इस हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और मार्क हैनरी का मैच देखने को मिला। मैच में आते ही ब्रॉन ने मार्क हैनरी के पेट में घुटना मारा। मार्क हैनरी ने वापसी करते हुए ब्रॉन को पंच मारा। रैफरी की अनदेखी का फायदा उठाकर ब्रॉन ने वापसी कर ली है और वो मार्क हैनरी की पिटाई कर दी। इस रॉ मेंं मार्क हैनरी के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन का दबदबा देखने को मिला। हालांकि कई बार मार्क ने भी खुद को साबित करने की कोशिश की लेकिन स्ट्रोमैन ने हर वक्त पलटवार किया। वहीं अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मार्क हैनरी को पावरस्लैम देकर जीत हासिल की। इतना ही नहीं इस मैच में रोमन रेंस ने भी अपनी दस्तक दी और स्ट्रोमैन को 2 बार सुपरमैन पंच मारा दिया लेकिन स्ट्रोमैन ने अपना खतरनाक अंदाज दिखाया और रेंस को पावस्लैम मार कर चित किया। फास्टलेन में स्ट्रोमैन औप रोमन रेंस का मैच होने वाला है इससे पहले कंपनी स्ट्रोमैन की ताकात को आजमाना चाहती है इसी कारण उन्होंने अगले हफ्ते की रॉ में बिग शो से मैच रखा है। वहीं बिग शो में ग्रैंड स्टेज के लिए तैयार होना चाहते है क्योंकि वो भी रैसलमेनिया के लिए शैक ओ निल को चैलेंच कर चुके है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जब रॉ की रिंग में दो जाइंट्स होते है तो जीत किसकी होती है।