WWE दिग्गज बिग शो पिछले कुछ समय से रॉ ब्रांड में दिख रहे हैं। कभी वो मैच लड़ते हैं कभी नहीं। हालांकि इस हफ्ते रॉ में उन्होंने अपनी फिटनेस का सबूत पेश किया और 2 सुपरस्टार्स को ढेर कर जबरदस्त जीत दर्ज की।कैसे WWE रॉ में जीते बिग शो मैच?एंजल गार्जा और बिग शो ने शुरुआत की और बिग शो का पलड़ा भारी रहा। एंड्राडे भी रिंग में आए लेकिन वो भी बिग शो पर भारी नहीं पड़ पाए। मैच में एक समय आया जब एंड्राडे ने अचानक से टैग ले लिया और ये चीज़ गार्जा को पसंद नहीं आयी। दोनों के बीच बहस हुई और एंजल रिंग से चले गए। इसने एंड्राडे का ध्यान भटका दिया और बिग शो ने यहां से जीत दर्ज की। बिग शो के लिए ये जीत काफी जबरदस्त थी क्योंकि वो अब एक पार्ट टाइम रेसलर हैं, जबकि नए टैलेंट को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।Consider that a lesson in respect.@WWETheBigShow gets the VICTORY over @AndradeCienWWE & @AngelGarzaWwe on #WWERaw! pic.twitter.com/gZvcgkeEKN— WWE (@WWE) June 30, 2020आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बिग शो और रैंडी ऑर्टन की बहस देखने को मिली थी। दरअसल, पिछले हफ्ते की रॉ में दिग्गज रिक फ्लेयर ने एंट्री की थी और प्रोमो कट करते हुए रैंडी ऑर्टन को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया। इस दौरान बिग शो रिंग में आए थे और उन्होंने रैंडी की हरकतों के बारे में बात की थी। बिग शो ने ऑर्टन को डरपोक बताया था। वहीं ऑर्टन ने बिग शो को ऐज और क्रिश्चियन की तरह चोटिल करने की धमकी दी। बिग शो ने उन्हें फाइट करने के लिए कहा लेकिन ऑर्टन रिंग से चले गए। GIANT vs. VIPER?#WWERaw @WWETheBigShow @RandyOrton pic.twitter.com/oB1ZzMXe11— WWE (@WWE) June 23, 2020ऐसा माना जा रहा था कि इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन और बिग शो का मैच होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खैर, अब देखना होगा कि बिग शो की इस शानदार जीत के बाद WWE किस तरह उनकी कहानी को आगे बढ़ाती है और क्या ऑर्टन के साथ मैच होता है या नहीं।ये भी पढ़ें-मुझे इतने सालों में WWE में कभी अच्छा WrestleMania मैच नहीं मिला'