WWE का बड़ा पीपीवी मनी इन द बैंक का काउंटडाउन शुरु हो गया है। ये पीपीवी 17 जून (भारत में 18 जून को होगा ) । इस बार भी मनी इन द बैंक पीपीवी मैंस और विमेंस का होने वाला है। अब रैसलिंग वोट्स और केजसाइडसीट्स के मुताबिक इस मैच के विजेता के नाम लगभग सामने आ गए है। मैंस के मनी इन द बैंक में स्मैकडाउन लाइव का सुपरस्टार जीत सकता है जबकि विमेंस में रेड ब्रांड के रैसलर को इस जीत का मौका मिल सकता है। इस बार मैंस के मनी इन द बैंक पीपीवी के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन, रुसेव, बॉबी रुड, फिन बैलर, केविन ओवंस, समोआ जो और न्यू डे ने जगह बनाई है। बता दे कि न्यू डे का सिर्फ एक मेंबर इस मैच का हिस्सा होगा। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि न्यू डे की तरफ से कौन पार्ट लेने वाला है। इसके अलावा विमेंस के लैडर मैच में एंबर मून, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस , बैकी लिंच, नटालिया, लाना, नेओमी और साशा बैंक्स ने जगह बनाई हैं। ये दूसरा मौका है जब विमेंस का मनी इन द बैंक लैडर मैच हो रहा है। पिछले साल पहली बार हुए इस मैच को कार्मेला ने जीता था। वहीं अब कयास ये लगाया जा रहा है कि मैंस मनी इन द बैंक को स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स जीतने वाले हैं। इस बार द मिज और बिग ई के नाम जीत के लिए सामने आ रहे हैं। दूसरी ओर विमेंस के मैच के लिए रॉ की एंबर मून और एलेक्स ब्लिस का नाम सामने आया जबकि ये भी कहा जा रहा है कि नटालिया जीत सकती हैं। खबरों की माना ने तो रोंडा राउजी रॉ की चैंपियनशिप को नाया जैक्स से जीतने वाली जिसके बाद अगर नटालिया ब्रीफकेस जीत लेती हैं तो वो कैश इन करवा सकती हैं। खैर, बैटिंग्स ऑड्स के चलते अभी ये अनुमान सामने आए हैं, वहीं कभी कभी ये अनुमान सही भी साबित होते हैं। अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक को कौन जीतने वाला है।