रैसलमेनिया 34 के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच की जद्दोजहद जारी हैं। उन्हें टैग टीम चैंपियशिप के लिए द बार के साथ मुकाबला करना हैं। लेकिन उनका पार्टनर कोई नहीं है। स्ट्रोमैन कह चुके है कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है। लेकिन कर्ट एंगल ने शर्त रख दी है कि अगर वो किसी पार्टनर को चुनेंगे तभी वो रैसलमेनिया में मैच लड़ पाएंगे। केजसाइट शीट्स में अब इस बात को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही है।उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के पार्टनर को लेकर काफी कुछ यहां पर कहा है। अफवाहों की मानें तो उनका जो भी टैग टीम पार्टनर होगा वो काफी सरप्राइज होगा। अंतिम समय में ही इस बात का खुलासा ब्रॉन स्ट्रोमैन के पार्टनर का होगा। अभी उस सुपरस्टार के नाम को छिपाया जा रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैटल रॉयल मैच रॉ में जीता था। और उन्हें रैसमलेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका मिला। वो द बार के साथ मुकाबला करेंगे। लेकिन कर्ट एंगल ने उनके लिए शर्त रख दी। बैटल रॉयल उन्होंने अकेले जीता था। जिसके बाद कर्ट एंगल ने शर्त रख दी कि उन्हें पार्टनर बनाना ही पड़ेगा। WWE यूनिवर्स काफी परेशान है कि आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन का पार्टनर कौन होगा? ये बहुत बड़ा सरप्राइज है। हमेशा रैसलमेनिया में कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर होता हैं। पिछले साल हार्डी ब्रदर्स ने सरप्राइड एंट्री मारी थी। हार्डी ब्रदर्स ने आकर द बार, एंजो और बिग कैस, गैलोज और एंडरसन को चुनौती दी। और दोनों टैग टीम चैंपियन बन गए। इससे ये जरूर साबित होता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का टैग टीम पार्टनर कोई छुपारूस्मत होगा। जिसकी सरप्राइज एंट्री रैसलमेनिया में ही होगी। वैसे इस लिस्ट में इलायस, बॉबी लैश्ली, ब्रे वायट के नाम शामिल है। जो उनके पार्टनर बन सकते हैं। रैसलमेनिया को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा हैं। उससे पहले रॉ के दो एपिसोड होने बांकि हैं। और अभी तक स्ट्रोमैन के पार्टनर का पता नहीं है। ना ही मैच का कुछ पता है कि वो टैग टीम चैंपियनशिप लड़ेंगे या नहीं।