पिछले कुछ दिनों में WWE ने कई स्टार्स को सस्पेंड किया है, इन्ही स्टार्स में से एक हैं जैरी लॉलर, जैरी को घरेलू हिंसा के आरोपों की वजह से WWE ने सस्पेंड कर दिया था। ऐसा लग रहा था की जैसे जैरी का करियर ख़त्म ही हो गया था, पर कुछ दिनों पहले जैरी को पुलिस ने छोड़कर सभी आरोप वापिस ले लिए। इसके साथ ही जैरी के लिए अच्छी ख़बर आई है। वो है जैरी का फिर से स्मैकडाउन में दिखना। जैरी इस बार की स्मैकडाउन में दिखेंगे। जैरी काफी हफ्तों से कॉमनट्री टीम में नहीं दिखे हैं, और उनकी वजह डेविड ओटंगा कॉमनट्री कर रहे हैं। इस बात का पता नहीं चला है की जैरी की वापसी के बाद डेविड का क्या होगा, लेकिन कहा जा रहा है की डेविड के जाने की संभावना कम ही दिख रही है। इसका मुख्य कारण है डेविड का अच्छी कॉमनट्री करना, डेविड को कुछ ही दिनों पहले WWE ने साइन किया, इसी वजह से उनका अभी यहाँ से हटना सही नहीं दिखेगा, शायद इसी वजह से WWE कोई भी चान्स नहीं ले रही है।