WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ जल्द ही डीमन किंग की वापसी होने वाली है। इस बात को WWE ने बढ़िया अंदाज में टीज कर दिया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस और फिन बैलर (Finn Balor) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मेन इवेंट मे हुआ। रेंस ने जीत हासिल कर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। जब पॉल हेमन और रेंस बैकस्टेज जा रहे थे तब रेंस थोड़ा चौंक गए क्योंकि सभी को एक आवाज सुनाई दी। हालांकि इसके बाद एपिसोड का अंत हो गया। WWE SmackDown में इस हफ्ते फिन बैलर की हार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हुईडीमन किंग की वापसी होगी तो फैंस को मजा आ जाएगा। इस हफ्ते फिन बैलर के ऊपर शुरूआत में ही द उसोज ने हमला कर दिया। इसका पूरा फायदा रोमन रेंस को मिला और मैच जीत लिया। हालांकि इंजरी के बाद भी बैलर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रेंस और पॉल हेमन वापस जा रहे थे तब ये आवाज सुनाई दी। रेंस थोड़ा रूके और पीछे की तरफ देखा लेकिन फिर वो चले गए। ये आवाज कहीं ना कहीं डीमन किंग के रूप को दर्शाता है। WWE ने GIF भी इसका ट्विटर पर पोस्ट किया। What was that?#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @FinnBalor pic.twitter.com/gEspmvDUMt— WWE (@WWE) September 4, 2021जो भी चीज ब्लू ब्रांड में हुई उसे देखकर रोमन रेंस चौंक गए थे। ब्लू ब्रांड में जो भी हुआ उससे ये लग रहा है कि एक बार फिर रेंस और बैलर के बीच मैच होगा। इस बार बैलर अपने ट्रंप कार्ड का प्रयोग करेंगे। काफी लंबे समय से डीमन अवतार में बैलर नजर नहीं आए है। अगर ये कैरेक्टर वापस आएगा तो फिर फैंस को काफी मजा आएगा। 26 सितंबर को WWE Extreme Rules का आयोजन होगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोमन रेंस और बैलर के बीच यहां भी मैच देखने को मिलेगा। यानी की दोनों के बीच रीमैच होगा। इस पीपीवी में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। अगर यहां रेंस के खिलाफ डीमन कैरेक्टर में बैलर उतरेंगे तो फिर मजा आ जाएगा। बैलर को इस रूप में फैंस अब देखना चाहते हैं और इस हफ्ते संकेत जरूर मिल गए है।