रॉ का इस बार का एपिसोड पिट्सबर्ग में हुआ , हाउस शो को काफी पंसद किया जबकि ओपनिंग मैच में द हार्डी बॉयज का सामना द क्लब से हुआ। हालांकि मैच फैंस को काफी रोमांचक लगा लेकिन मैच के बाद नजारा बदला गया जिसने कुछ हद तक संकेत दे दिए की समरस्लैम एक बड़ा टैग मैच होने वाला है।
कुछ हफ्तों से हार्डी बॉयज और द रिवाइवर के बीच अनबन देखने को मिली है। कुछ समय पहले हार्डी पर अटैक हुआ था जबकि इस हफ्ते की रॉ में द क्लब से इनका मैच हुआ। इन तीनों टीमों के पिछले कुछ समय से काफी सारे अवतार देखने को मिल रहे है, द क्लब कभी फेस तो कभी हील दोनों भूमिका में नजर आए, उम्मीद है कि पीपीवी में थ्री वे फिउड देखने को मिल सकता है। द रिवाइवल इस हफ्ते द क्लब और हार्डी बॉयज के मैच में कमेंट्री कर रही था। हार्डी बॉयज ने क्लब के ऊपर इस मैच में जीत दर्ज की। जिसके बाद वो रिंग से वापसी बैकस्टेज जा रहे थे कि रैंप पर द रिवाइवल ने हार्डी बॉयज पर हमला कर दिया। इस अटैक को देखते हुए क्लब ने भी हार्डी बॉयज पर हमला कर दिया। लेकिन हार्डी ने दोनों टीमों को ढेर कर वहां से चले गए। वहीं इस फिउड और लड़ाई के बाद कयास लगाया गया है कि समरस्लैम में द हॉर्डी, द क्लब और द रिवाइवल का थ्री वे मैच हो सकता है। अब अगले हफ्ते की रॉ में साफ हो जाएगा कि कंपनी थ्री वे मैच को रखना चाहती है या फिर द क्लब को दूसरी स्टोरीलाइन में डाला जाएगा और हार्डी और द रिवाइवल के मैच को तय करती है।