कल होने वाले WWE मंडे नाइट रॉ में शील्ड के बाकी दो मेंबर्स डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिजेरो और शेमस को चैलेंज करेंगे। CageSide Seats की रिपोर्ट के अनुसार रॉलिंस और एंब्रोज एक बार फिर अपने टाइटल को वापस जीत सकते हैं। दो हफ्ते पहले रोमन रेंस ने द मिज को हराकर WWE आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। पिछले हफ्ते हुई रॉ में एंब्रोज की गैर मौजूदगी में सैथ रॉलिंस का मैच सिजेरो के साथ सिंगल्स मैच में हुआ था, जिसमें द आर्किटेक्ट की जीत हुई थी। रेंस इस समय आईसी चैंपियन को संभाल ही रहे हैं, अगर रॉलिंस और एंब्रोज भी टाइटल को जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो इसका मतलब होगा कि शील्ड के तीनों सदस्य एक बार फिर चैंपियन होंगे। कल होने वाली रॉ कैलिफोर्निया से लाइव आएगी, जिसमें द बार रॉ टैग टीम टाइटल को रॉलिंस और एंब्रोज के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अफवाहों की माने तो शील्ड के मेंबर्स ही चैंपियन बनकर निकलेंगे। रॉलिंस और एंब्रोज समरस्लैम पीपीवी में चैंपियन बने थे, जिसके बाद वो सर्वाइवर से ठीक पहले न्यू डे द्वारा दखल देने के कारण शेमस ने मौके का फायदा उठाया और रॉलिंस को ब्रोग किक मारते हुए उन्हें पिन किया और टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। पिछले हफ्ते रॉलिंस ने इस बात का एलान किया था कि वो इस हफ्ते की रॉ में अपने रीमैच को कैशइन करने वाले हैं। शील्ड के दो मेंबर और द बार के बीच की फिउड को काफी पसंद किया जा रहा है और इन दोनों टैग टीम के बीच कई शानदार मैच भी देखने को मिले हैं। रॉ को शुरू होने में कुछ ही समय बाकी है, तो देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या शील्ड के तीनों मेंबर एक बार फिर चैंपियन बने रहने में कामयाब होते हैं या नहीं।