इस बार की रॉ में काफी मैच ऐसे हुए जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी, इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर बैटल रॉयल फाइट द्वारा चुना गया, इस बेहतरीन लड़ाई में बिना कुछ ज़्यादा करे डैरिन यंग की जीत हुई। आज के ही शो में सैथ रॉलिन्स के नए शो रॉलिन्स रिपोर्ट के पहले एपिडोड का भी प्रसारण हुआ, उसके बाद वहाँ डीन एम्ब्रोज़ आ गए, और उनकी सैथ के साथ हमेशा की तरह बहस हो गई। इस सेग्मेंट के बाद ही इन दोनों का मैच अगली रॉ के लिए घोषित कर दिया गया, अगली रॉ में डीन एम्ब्रोज़ अपने टाइटल को सैथ के सामने बचाएंगे। सैथ और डीन के बीच काफी दिनों से लड़ाई चल रही है। ये लड़ाई तब शुरू हुई जब मनी इन द बैंक में डीन ने अपना ब्रीफ़केस कैश इन करके टाइटल पर कब्जा किया था, तब से ही सैथ मांग कर रहे हैं की डीन इस टाइटल के सही हकदार नहीं हैं। अब देखते हैं की अगले हफ्ते की रॉ में क्या होता है, वैसे इस बात की कम ही उम्मीद है की डीन अपना टाइटल रॉ में हारेंगे, पर WWE आने वाली समरस्लैम को रोचक बनाने के लिए कुछ भी कर सकती है।