WWE में पूर्व चैंपियन के भविष्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

..
SmackDown में हुआ था जबरदस्त बवाल
SmackDown में हुआ था जबरदस्त बवाल

Asuka: WWE ड्राफ्ट (Draft 2023) में पूर्व विमेंस चैंपियन ओस्का (Asuka) को स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के द्वारा चुना गया था। बैकस्टेज खबरों की मानें, तो पूर्व विमेंस चैंपियन को ब्लू ब्रांड की टॉप हील के रूप में लिस्ट किया गया है। SmackDown के हालिया एपिसोड में ही उन्होंने वापसी की है।

एम्प्रेस ऑफ टूमारो हालिया ब्लू ब्रांड शो में वापसी करने से पहले WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ दिखी थीं, जहां उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा था। भले ही ओस्का एक महीने से भी ज्यादा समय से कंपनी में नहीं दिखी थीं लेकिन ड्राफ्ट 2023 में SmackDown ने उन्हें अपने ब्रांड में शामिल किया था।

पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी करते हुए ओस्का ने हील टर्न लेते हुए मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बियांका पर मिस्ट फेंका। इसके साथ ही उन्होंने बियांका ब्लेयर के खिलाफ स्टोरीलाइन की फिर से शुरुआत कर दी है।

PW Mania ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि ओस्का ब्लू ब्रांड की नंबर वन विमेंस हील स्टार होंगी। इसके अलावा बेली, B-Fab, टमीना, स्कार्लेट और लेसी ऐवंस के नाम भी हील स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार होंगे।

WWE WrestleMania 39 के बाद Asuka ने दिया था दिल छू लेने वाला मैसेज

ओस्का का WrestleMania रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। वो WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपना मैच गंवा बैठी थीं। उन्होंने शो ऑफ द शोज में मिली हार के बाद फैंस के लिए महत्वपूर्ण मैसेज दिया था। इसमें ओस्का ने कहा था कि शायद वो WWE छोड़ सकती हैं। उन्होंने कहा था,

"मैं शायद जापान जा सकती हूं, लेकिन मैं शर्त लगाकर कह सकती हूं कि आप में से ही कुछ मेरे दोस्त मुझे जरूर याद करेंगे। मुझे आपके इसी गुस्से की जरूरत है। चलिए इस बोरिंग विमेंस रोस्टर में कुछ बवाल मचाते हैं। कुछ घमासान WWE में होना जरूरी है।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links