WWE में वापसी के बाद Bray Wyatt के भविष्य को लेकर आया अहम अपडेट, कंपनी के प्लान्स का हुआ खुलासा

Ujjaval
WWE में ब्रे वायट को लेकर अपडेट सामने आई
WWE में ब्रे वायट को लेकर अपडेट सामने आई

Bray Wyatt: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने चौंकाने वाली वापसी की थी। इसके बाद से फैंस उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं। रॉ (Raw) के एपिसोड में उन्हें लेकर हाइप थी लेकिन वो दिखाई नहीं दिए। साथ ही ब्रे वायट ने शो के दौरान बताया था कि स्मैकडाउन (SmackDown) में वो नज़र आने वाले हैं। अब उनके भविष्य को लेकर कुछ अपडेट्स सामने आए हैं।

WWE में ब्रे वायट को लेकर कुछ अहम अपडेट्स सामने आए

कई लोगों को लग रहा था कि ब्रे वायट Raw ब्रांड का हिस्सा रहेंगे। WWE से रिलीज होने के पहले भी वो Raw रोस्टर में शामिल थे। हालांकि, अब कुछ रिपोर्ट्स द्वारा साफ हो गया है कि वो किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाले हैं। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वायट SmackDown का हिस्सा रहेंगे। उन्होंने कहा,

"आगे जाकर, ब्रे वायट अभी सिर्फ SmackDown ब्रांड में ही नज़र आने वाले हैं।"
Going forward, Bray Wyatt is only slated for appearances on the #SmackDown brand.⭕- PWInsider https://t.co/MwTgGZMKDC

SmackDown में इस समय कई शानदार सुपरस्टार्स मौजूद हैं। वो ब्लू ब्रांड के अगले शो से ही किसी भी स्टार के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके साथ ही कई लोगों के मन में सवाल होगा कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन अपने रिटर्न के बाद बेबीफेस के किरदार में नज़र आएंगे या हील कैरेक्टर प्ले करेंगे।

इस चीज़ को लेकर Xero News ने अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि अभी ब्रे वायट का बेबीफेस या हील, कोई भी किरदार तय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा,

"इस चीज़ के अलावा अभी तक पता नहीं चल है कि ब्रे वायट इंटरनल हील/बेबीफेस में से किस लिस्ट में हैं। अभी तक नहीं पता चला है कि वो डेब्यू करेंगे तो वो किस किरदार में दिखाई देंगे।"
Further to this Bray isn't on the internal heel/face listsAs its still unknown which he will be on debut twitter.com/WrestleNova/st…

अभी ब्रे वायट को लेकर काफी सारी मिस्ट्री बाकी है। वो फायरफ्लाई फन हाउस के कैरेक्टर्स को फैंस के बीच लेकर आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अपने एक फैक्शन के साथ आएंगे। अगर ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो यह बहुत ही रोचक चीज़ होगी। देखना होगा कि पूर्व WWE चैंपियन के फैक्शन में कौन-कौन से सुपरस्टार्स नज़र आने वाले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment