Austin Theory: WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) का हालिया WWE रन ज्यादा खास नहीं रहा है। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के जाने के बाद थ्योरी को हार का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में ऑस्टिन थ्योरी के मनी इन द बैंक (Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले से अपनी यूएस चैंपियनशिप हार जाने के बाद थ्योरी को अंतिम क्षणों में मेंस MITB लैडर मैच में जोड़ा गया था। ए-टाउन स्टार सभी को चौंकाते हुए कंपनी के इतिहास के सबसे कम उम्र के मिस्टर Money in the Bank बने थे। हालांकि, उसके बाद से वो लगातार संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।Xero News की हालिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी में थ्योरी के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को डिफेंड करने की चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी उनके प्रतिद्वंदी के बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया, "कुछ खबरें सुनने में आ रही है कि ऑस्टिन थ्योरी जल्द ही अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट आने वाले समय में डिफेंड कर सकते हैं। कौन उनके खिलाफ होगा, इसके बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है। ये खबरें पिछले हफ्ते बहुत ही ज्यादा चर्चा में थी।"Xero News@NewsXeroI'm hearing Austin Theory will indeed be putting his MITB contract on the line in a upcoming match, no word on opponent, but definitely heavily discussed in last week or soThe triple threat rumour is just that a rumour23417WWE में लगातार ऑस्टिन थ्योरी को हार का सामना करना पड़ रहा हैऑस्टिन थ्योरी को मिस्टर Money in the Bank बनाने के कंपनी के निर्णय को कई फैंस और रेसलिंग के जानकारों ने पसंद नहीं किया था। रोमन रेंस मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उन्हें पिन करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है। ऐसे में थ्योरी के MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने पर सवालिया निशान लग गए हैं।थ्योरी को पिछले कुछ समय में WWE टीवी और इवेंट्स में हार का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आखिरी बार लगभग 2 महीने पहले 21 अगस्त को हुए लाइव इवेंट में डॉल्फ जिगलर को हराया था। इसके बाद से थ्योरी अभी तक 18 मैच लड़ चुके हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।Covalent TV@TheCovalentTVShould Austin Theory lose the MITB Briefcase or should he have a successful cash in?93अब देखना होगा कि थ्योरी किसके खिलाफ Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट डिफेंड करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।