जबसे टॉकिंग स्मैक में द मिज और डेनियल ब्रायन की बहस हुई है तभी से फैंस चाहते हैं कि इन दोनों का मैच देखने को मिले। ब्रायन को रिंग में लड़ने के लिए हरी झंडी मिल चुकी हैं जबकि द मिज अब ब्लू ब्रांड में है और उनके पास कोई फिउड नहीं है। ऐसे में फैंस का सपना सच हो सकता है। केजसाइड सीट्स के मुताबिक जल्द ही WWE में द मिज और डेनियल ब्रायन का फिउड देखने को मिल सकता है। कुछ वक्त पहले गंभीर चोट के कारण डेनियल ब्रायन को रिंग को अलविदा कहने पर मजबूर होना पड़ा था, ब्रायन ने तब रिंग को छोड़ा जब उनका करियर सबसे ज्यादा अच्छा चल रहा था। ब्रायन की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने उन्हें स्मैकडाउन का जनलर मैनेजर बनाया। जनरल मैनेजन की भूमिका में डेनियल ब्रायन को काफी पंसद किया, इस दौरान उन्होंने कई सारे जबरदस्त मैच फैंस के लिए तय किए। आपको बता दे कि कुछ वक्त पहले टॉकिंग स्मैक में द मिज ने ब्रायन का प्रोमो रोकते हुए अपना आपा खो दिया और ब्रायन को मिज काफी बुरी भला बोल बैठे। हालांकि उस वक्त ब्रायन कुछ नहीं कर पाए क्योंकि वो मेडिकली क्लीयर नहीं थे लेकिन अब ब्रायन के पास अपनी बेइज्जती का बदला लेने का मौका आ गया है। ब्रायन ने यहां तक कह दिया था कि वो मिज के चेहरे पर मुक्का मारना चाहते थे। अभी डेनियल ब्रायन का फिउड बिग कैस के खिलाफ चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिउड के खत्म होने के बाद कुछ ही वक्त में मिज और ब्रायन की स्टोरी शुरु हो जाएगी। अगर ये फिउड तय किया गया तो फैंस को एक जबरदस्त मैच देखने को मिल जाएगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मिज मनी इन द बैंक को जीतने वाले थे लेकिन अब शायद उलटफेर हो सकता है। खैर, मनी इन द बैंक की उलटी गिनती शुरु हो गई है अब देखना होगा कि इस फिउड को किस तरह से शुरु किया जाता है और किस तरह का ट्विस्ट पीपीवी में देखने को मिलता है।