अगर रॉयल रंबल में अगर किसी के जीतने की संभावना जताई जा रही है तो वो है स्मैकडाउन लाइव जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन। संभावनाएं कोई मायने नहीं रहती है क्योंकि कुछ ही दिनों बाद रॉयल रंबल का आयोजन होना हैं। सट्टा बाजार का भी पूरा का पूरा अनुमान भी आ चुका हैं। इसमें भी डेनियल ब्रायन सबसे टॉप पर बने हुए है। वो फैंस के फेवरेट बने हुए हैं। लेकिन केजसाइट शीट्स की तरफ से एक बुरी खबर WWE यूनिवर्स के लिए आई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेनियल ब्रायन को अभी तक रैसलिंग करने के लिए अनुमति नहीं मिली हैं। मेडिकल की तरफ से उन्हें अनुमति नहीं मिली। मॉर्डन एरा के सबसे प्रसिद्ध प्रोफेशनल रैसलर्स में डेनियल ब्रायन का नाम सबसे ऊपर आता है। रिंग के अंदर उनकी क्षमता और काम के सभी दिवाने हैं। 2015 रॉयल रंबल में जब डेनियल ब्रायन एलिनिमेट हुए थे तब क्राउड ने काफी बू किया था। क्राउड पूरी तरह उनके समर्थन में था। लेकिन रोमन रेंस इस रॉयल रंबल को जीत गए। इंजरी के कारण साल 2016 में डेनियल ब्रायन ने रिंग को अलविदा कह दिया। इसके बाद वो अथॉरिटी में शामिल हुए और उन्हें स्मैेकडाउन लाइव का जनरल मैनेजर बनाया गया। केजसाइट शीट्स में ये साफ साफ लिखा गया है कि डेनियल ब्रायन अभी फाइट के लिए तैयार नहीं हैं। इसका सीधा ये मतलब हुआ कि रॉयल रंबल में शामिल होने को लेकर उनका कोई प्लान अभी नहीं है। हालांकि रिपोर्ट में अभी भी उनको सबसे फेवरेट बताया हैं। अगर रॉयल रंबल में डेनियल ब्रायन नहीं आते है तो फिर शेन मैकमैहन और उनके मुकाबले को लेकर भी संशय सामने आ गया हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि रैसलमेनिया में इन दोनों का शानदार मैच देखने को मिलेगा। लेकिन अब ये बात भी पीछे छुटते जा रही हैं। रॉयल रंबल को अभी एक हफ्ता और बचा हुआ है। अब आगे देखने को मिलेगा की आखिर रॉयल रंबल मैच में डेनियल ब्रायन आते हैं या नहीं।