फैंस लम्बे समय से डीन एम्ब्रोज़ की वापसी के लिए प्रार्थनाएं कर रहे थे। आपको बता दें कि एम्ब्रोज़ अपने ट्राईसेप्स में चोट के कारण रिंग एक्शन से बाहर है। PWInsider और NoDQ के द्वारा आख़िरकार फैंस के लिए एक अच्छी खबर आयी है। खबर के मुताबिक डीन एम्ब्रोज़ को पिछले कुछ दिनों से WWE परफॉरमेंस सेंटर में देखा जा रहा है। हालांकि ये अभी साफ़ नहीं है कि वो वहां कर क्या रहे हैं। डीन एम्ब्रोज़ मौजूदा WWE दौर के जाने माने चेहरों में से एक हैं। एम्ब्रोज़ पिछले साल दिसंबर में चोट के चलते बाहर हुए थे और ऐसी उम्मीद लगाई गयी थी कि 9 महीने तक वे बाहर रहेंगे। शील्ड रीयूनियन के बीच में एम्ब्रोज़ का बाहर होना इसलिए भी दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि उस समय WWE में काफी तेज़ी से समीकरण बदल रहे थे। चोट के बाद एम्ब्रोज़ के स्वास्थ के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही थी लेकिन अब शील्ड के इस अहम मेंबर के बारे में बड़ा अपडेट सामने आ गया है। कयास लगाया जा रहा है कि समरस्लैम में डीन स्टाइलिश वापसी कर सकते हैं। एम्ब्रोज़ फिर से फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि ये अभी साफ़ नहीं है कि क्या वो परफॉरमेंस सेंटर में रिंग में ट्रेनिंग कर रहे हैं या नहीं। खबरें ये भी हैं कि हो सकता है एम्ब्रोज़ केवल फिज़ियोथेरेपी के लिए परफॉरमेंस सेंटर गए हों। अगर ऐसा है तो अभी एम्ब्रोज़ के वापसी में समय लग सकता है। एम्ब्रोज़ की रिकवरी के लिए असल समय 9 महीने दिया गया था। इसलिए अभी से ही उनकी वापसी की उम्मीद लगाना शायद जल्दी होगी। हालांकि ये देखना मज़ेदार होगा कि 'द ल्यूनैटिक' किस रूप में वापसी करेंगे। हमने आपको बताया था कि डीन अब नए लुक में आ गए है, ऐसे में देखना होगा कि डीन की जब भी वापसी होती है तो किस तरह कि स्टोरीलाइन में वो नजर आते हैं।