फिन बैलर की वापसी और चोट पर बड़ी अपडेट

हाल ही में पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर जिम रोस के पोडकास्ट द रोस रिपोर्ट में नजर आए। बैलर ने समरस्लैम के दौरान लगी चोट, सर्जरी, रीहैबीलिटेशन समेत काफी सारे मुद्दों पर अपनी बात की। फिन बैलर ने कहा कि उनकी चोट से वापसी में 4 से 6 महीने लगेंगे लेकिन वो पहले से ही तैयार थी कि चोट को ठीक होने में करीब 6 महीने भी लग सकते हैं। ऐसा होता है तो फिन बैलर रैसलमेनिया 33 से पहले वापसी कर लेंगे। उन्होंने कहा कि जब उनकी वापसी का समय आएगा तो वो ज्यादा ताकतवर बनकर वापसी करेंगे। फिन बैलर की मुसीबतें शायद ही कम हों, कुछ रिपोर्ट्स की मानी जाए तो जो चोट उन्हें लगी है, उसकी वजह से किसी भी एथलीट को 8-9 महीने ठीक होने में लग सकते हैं। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक फिन बैलर रैसलमेनिया 33 को मिस कर सकते हैं। अभी उनकी सर्जरी हुई और रिकवरी का समय शुरु हुआ है। ऐसे में जल्दबाजी में कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा। फिन बैलर चोट के बाद पूरी तरह फिट होकर वापसी करने को लेकर आश्वस्त नजर आए। फिन बैलर द्वारा टाइटल छोड़ने के बाद केविन ओवंस रॉ में चैंपियन बने। रॉ के पिछले एपिसोड में सस्पेंस देखने को मिला और रेटिंग्स में भी उछाल आया। फिन बैलर पर न्यू एरा को आगे ले जाने का बोझ था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये जिम्मेदारी केविन ओवंस के कंधों पर आ गई हैं। फिन बैलर भले ही कुछ घंटों के लिए WWE के चैंपियन रहे, लेकिन मेन रोस्टर की प्रोग्रामिंग में उनकी काफी ज्यादा अहमियत है। अपने छोटे से WWE करियर में बैलर ने काफी कुछ हासिल किया है। समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराकर वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। जिसकी वजह से पता चलता है कि क्रिएटिव्स उनके बारे में क्या नजरिया ऱखते थे। फिन बैलर का नाम इतिहास में हमेशा पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन के बारे में याद किया जाएगा। उनकी चोट का सबसे बड़ा फायदा केविन ओवंस को हुआ है, जोकि चैंपियन बन गए हैं। रॉ में ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए केविन ओवंस को चैंपियन बनाने में मदद की। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या फिन बैलर उम्मीद से पहले वापसी कर पाने में कामयाब हो पाएगा।