जब जेसन जॉर्डन चोटिल हुए तब उन्हें कंपनी में पुश मिलने ही वाला था। चोटिल होने के कारण उन्हें रैसलमेनिया को भी मिस करना पड़ा और अब WWE यूनिवर्स उनकी वापसी का इंतजार कर रही है। CageSideSeats के अनुसार जेसन जॉर्डन मनी इन द बैंक के बाद वाली रॉ में अपनी वापसी करेंगे और उनकी फिउड किसी और से नहीं बल्कि रॉ के कॉन्सटेबल, बैरन कॉर्बिन से होगी। जेसन जॉर्डन अमेरिकन अल्फा का एक हिस्सा थे, एक टैग-टीम जिसने NXT और स्मैकडाउन लाइव दोनों में अपनी पकड़ बनाए रखी थी। लेकिन उन्हें टैग टीम से अलग कर रॉ में लाया गया था जहां उन्हें कर्ट एंगल का नाजायज बेटा बताया गया। रॉ में आने के बाद से ही इन्हें एक बेबीफेस के तौर पर पुश मिल रहा था और इन्होंने सैथ रॉलिन्स के साथ मिलकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। काफी समय से इनकी वापसी की अफवाहें आ रही हैं। बैरन कॉर्बिन को रॉ में कॉन्स्टेबल के तौर पर लाया गया है जो कि स्टेफनी मैकमैहन का काम कर रहे हैं। जेसन जॉर्डन की वापसी के बाद अपने पिता कर्ट एंगल की तरफ होंगे और वहीं उनके मेल बैरन कॉर्बिन के साथ नहीं मिलेंगे। इससे यह अफवाह गलत साबित होते हुए दिख रही है कि जेसन जॉर्डन हील के तौर पर अपनी वापसी करेंगे और कर्ट एंगल के साथ फिउड करेंगे। एक दिलचस्प बात जिसे हमें ध्यान में रखना चाहिए वह यह कि चैड गेबल जो कि जेसन के पूर्व टैग टीम पार्टनर थे वो अब रॉ में हैं। मनी इन द बैंक के बाद वाली रॉ शानदार होगी। अब यह देखना होगा कि जॉर्डन इस रॉ में अपनी वापसी करेंगे भी या नहीं। अगर ऐसा होता है तो आने वाले कुछ हफ्तों में हमें काफी मजेदार चीजें देखने को मिलेंगी। लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा