लगभग 13 महीने पहले जॉन सीना ने रॉ में मैच लड़ा था, वहीं अब फिर से रेड ब्रांड में जॉन सीना अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक सीना रॉ में समरस्लैम के बाद वापसी करेंगे जिसके बाद वो रॉ का हिस्सा बन जाएंगे। हाल ही में सुपरस्टार शेक अप के बाद सीना को फ्री एंजेट घोषित किया गया था। सीना ने जबसे वापसी की है उसके बाद उन्होंने सिर्फ ब्लू ब्रांड के लिए मैच लड़ा है। जबकि जुलाई में सीना ने रॉ के दो हाउस शो में दस्तक दी और ब्रे वायट के खिलाफ रिंग में उतरे। हालांकि अभी तक पूरी तरह से सीना का रॉ का रोस्टर तय नहीं किया गया है। उससे पहले सीना को पांच रॉ के टीवी दस्तक के लिए एडवर्टाइज किया गया है जो समरस्लैम से नो मर्सी पीपीवी के दौरान होंगे। सीना रॉ के 18 सितंबर के एपिसोड में नहीं होंगे क्योंकि उस दौरान स्मैकडाउन का शो चाइना में होगा और सीना वहां व्यस्त होंगे। आपको बता दें कि इस बार नो मर्सी पीपीवी रॉ का एक्सक्लूसिव इवेंट है लेकिन उससे पहले सीना ब्लू ब्रांड के लिए काम करेंगे। सीना की वापसी हो गई है और कयास लगाया जा रहा है कि समरस्लैम से पहले भी सीना रेड ब्रांड में दस्तक दे सकते हैं क्योंकि पीपीवी के लिए अभी तक सीना का नाम तय नहीं किया हया है। हालांकि सीना के लिए समरस्लैम को लेकर अफवाहें है कि उनका मैच शायद मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हो सकता है। खैर, अब जब साफ हो रहा है कि सीना रॉ में जाने वाले हैं , तो उससे पहले उनकी किसकी के साथ दुश्मनी के बीज बोने पड़ेंगे। उम्मीद है कि सीना अब पहली बार रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार के खिलाफ फिउड में नजर आएंगे। वहीं रैसलमेनिया 34 में सीना का रॉ के किसी बड़े स्टार के खिलाफ मैच देखने को मिल जाता है, देखना होगा कि सीना रेड ब्रांड में प्रवेश कर किसके खिलाफ हल्ला बोलते हैं।