लोगों को काफी दिनों से इंतज़ार है की कब रैंडी ऑर्टन की वापसी होगी? सभी बड़े स्टार्स वापसी कर चुके हैं पर रैंडी की वापसी कुछ ज़्यादा ही लंबी खिच गई है। लेकिन अब रैंडी के फैंस के लिए अच्छी ख़बर आ रही है। कहा जा रहा है की रैंडी अगले हफ्ते WWE परफॉर्मेंस सेंटर में आएंगे, उन्हे मेडिकल रूप से फिट घोषित कर दिया गया है। रैंडी अगले हफ्ते से जिम में वर्कआउट भी शुरू कर देंगे। कंधे में लगी चोट के कारण रैंडी दिसंबर 2015 से रिंग से बाहर हैं, उन्हे कई अहम मैच में शामिल होना था, पर इस चोट की वजह से रैंडी से जुड़ी सभी कहानियों को बदलना पड़ा। WWE ने कुछ दिनों से रैंडी को कई इवैंट के लिए प्रोमोट करना शुरू कर दिया है, ये इवैंट अगस्त में होंगे। ऐसा कहा जा रहा है की रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते आने समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के विरोधी घोषित किए जा सकते हैं। UFC से ब्रॉक वापसी करने के बाद समरस्लैम में लड़ेंगे, पर ऐसा कहा जा रहा है की ये सब ब्रॉक की फिटनेस पर डिपेंड करेगा, अगर वो फिट हुए तो वो लड़ेंगे, अगर नहीं तो रैंडी vs ब्रॉक की लड़ाई टल भी सकती है।