PwInsider Elite के माइक जॉनसन के मुताबिक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का इस साल रैसलमेनिया 34 में आना काफी मुश्किल है। हालांकि हो सकता है कि अंतिम समय में प्लान में बदलाव किया जाए और फैंस को चौंकाने के लिए वो शिरकत करें। रैसलमेनिया जैसे ग्रैंड स्टेज पर WWE हमेशा से ही बड़े नामों को लेकर आती है और ऑस्टिन भी पिछले कुछ सालों से इस शो का खास हिस्सा रहे हैं। द टैक्सस रैटलस्नेक WWE में आखिरी बार रॉ की 25वीं सालगिरह पर नजर आए थे, जहां उन्होंने WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन और स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन को स्टनर दिया था। फैंस को यह सैगमेंट काफी पसंद आया था। रैसलमेनिया में अब कुछ ही हफ्तों का समय बाकी रह गया है, इसी जह से इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि रैसलमेनिया में वो आएंगे या नहीं। ऑस्टिन को रैसलमेनिया के लिए एडर्वाटाइज नहीं किया जा रहा है। हालांकि हो सकता है कि उस दिन के लिए कोई दूसरे प्लान हों और वो wrestlecon में नजर आए। माइक जॉनसन ने कहा कि WWE और ऑस्टिन के बीच सबकुछ सही चल रहा है और Wrestlecon के बाद वो सीधे घर आएंगे। रैसलमेनिया 34 में स्टारपावर की कोई कमी नहीं है। इस साल ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे, ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन का सामना रोंडा राउजी और कर्ट एंगल के खिलाफ होगा। इसके अलावा उम्मीद की जा सकती है कि जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच भी मैच देखने को मिले। इस हफ्ते सीना ने डैडमैन को मैच के लिए चैलेंज किया, लेकिन इंतजार हो रहा है कि तो बस टेकर के जवाब का । हालांकि इसके बावजूद स्टीव ऑस्टिन को एक सैगमेंट के लिए कौन नहीं देखना चाहेेगा। WWE भी फैंस की इच्छा को पूरा करना चाहेगी।