Roman Reigns: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के मेन इवेंट में टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान केविन ओवेंस को आंख में चोट लग गई थी। अब केविन ओवेंस की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बता दें, 30 दिसंबर 2022 को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का टैग टीम मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) & जॉन सीना (John Cena) की टीम से सामना हुआ था।ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस इस मैच के दौरान रोमन रेंस द्वारा सही तरह से क्लोथ्सलाइन नहीं दे पाने की वजह से चोटिल हो गए थे। इससे पहले रोमन रेंस को भी Survivor Series WarGames में केविन ओवेंस की वजह से इंजरी हो गई थी। Fightful Select के अनुसार मेन इवेंट में केविन ओवेंस की आंख में चोट आई थी और मैच के बाद ओवेंस की चोट ठीक करने के लिए उन्हें टांके दिए गए थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि केविन ओवेंस अब ठीक हैं।केविन ओवेंस ने WWE बैकस्टेज क्रू को लेकर दिया खास संदेशKevinn@FightOwensFight118871229🎄 https://t.co/KYFzRWGXEOकेविन ओवेंस अपने फैंस और उनके साथ काम करने वाले लोगों को काफी प्यार करते हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए WWE में बैकस्टेज काम करने वाले लोगों की काफी सराहना की और उन्होंने उन्हें मेरी क्रिसमस और हैप्पी हॉलीडे विश किया। इस वीडियो में उन्होंने फैंस को दिल छू लेने वाला संदेश दिया। केविन ओवेंस ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके साथ रिंग में या बैकस्टेज काम किया है।केविन ओवेंस ने उन सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन लोगों के कारण WWE बेहतरीन शोज दे पाती है। केविन ओवेंस मजेदार सैगमेंट्स और यादगार मैचों के जरिए मौजूदा समय में WWE के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस Royal Rumble 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।