WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच मैच होगा। हालांकि, नाईट 1 को लेकर सभी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है। अब इस चीज़ को लेकर थोड़ी जानकारी प्राप्त हुई है। द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सदस्यों का केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ मैच मेन इवेंट में हो सकता है। कुछ दिनों पहले Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ट्रिपल एच को समझ नहीं आ रहा कि WrestleMania की नाईट 1 के मेन इवेंट में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच या टैग टीम टाइटल मैच को बुक किया जाए। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया था कि पोलिटिकल कारणों की वजह से विमेंस चैंपियनशिप मैच के मेन इवेंट में होने के चांस ज्यादा हैं। Fightful Select ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच मैच को मेन इवेंट में इसलिए बुक करना चाहता था क्योंकि पिछले साल विमेंस मैच मेन इवेंट में नहीं हुआ। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली ही शो का अंत करने वाली हैं। इस समय सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के द उसोज़ के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच को मेन इवेंट में बुक करने के प्लान्स नज़र आ रहे हैं। देखा जाए, तो यह अच्छा निर्णय है क्योंकि फैंस की भी यही मांग थी। महीनों से स्टोरीलाइन चल रही है और इसी कारण मेन इवेंट स्पॉट द्वारा ब्लडलाइन के सदस्यों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होना चाहिए। ब्लडलाइन के फैंस के लिए यह खुशखबरी होगी। WWE WrestleMania 39 में The Usos vs Kevin Owens & Sami Zayn होगा द उसोज़ और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन के मैच को लेकर काफी समय से रिपोर्ट्स सामने आ रही थी। कुछ समय पहले ही दोनों टीमों के बीच मैच तय हो गया है। केविन और सैमी, रोमन रेंस के टाइटल रन का अंत नहीं कर पाए। ऐसे में अब वो उनके भाइयों द उसोज़ को निशाना बना सकते हैं। यहां टाइटल चेंज संभव है। Jay Carson@FreeWrestleMindI can’t wait for this cinematic masterpiece at #WrestleMania The Usos vs Sami Zayn & Kevin Owens for the Undisputed Tag Team Championships #SmackDown24436I can’t wait for this cinematic masterpiece at #WrestleMania The Usos vs Sami Zayn & Kevin Owens for the Undisputed Tag Team Championships #SmackDown https://t.co/ZJsW3gYIUrWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।