Charlotte Flair: WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) काफी लंबे समय से लाइव टीवी से दूर हैं। फैंस लगातार उनके रिटर्न का वेट कर रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आया है। इसी कड़ी में उनके पिता रिक फ्लेयर (Ric Flair) और ब्रदर इन लॉ कॉनराड थॉम्पसन (Conrad Thompson) ने उनके रिटर्न को लेकर चर्चा की।13 बार की पूर्व विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर आखिरी बार WrestleMania Backlash 2022 में नज़र आई थीं। इस दौरान उनका सामना रोंडा राउजी से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था और अपने बॉयफ्रेंड एंड्राडे एल इडोलो से शादी की थी।रिक फ्लेयर और कॉनराड थॉम्पसन ने WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर के रिटर्न को लेकर कही बातहाल ही में To Be The Man पॉडकास्ट पर दोनों से शार्लेट फ्लेयर के रिटर्न को लेकर सवाल किया गया था जिसपर नेचर बॉय ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई भी आईडिया नहीं है क्योंकि द क्वीन सारी बातें खुद तक ही रखती हैं। उन्होंने कहा,"सच कहूं तो मुझे इसे लेकर कोई भी आईडिया नहीं है। वो सारी चीज़ें खुद तक ही रखती हैं। मुझे पता है कि वो WWE से लगातार बात कर रही हैं, लेकिन इससे ज्यादा मैं अभी कुछ नहीं जानता हूं। अगर मैं जानता भी तो मैं किसी को कुछ ना बताता। वो मुझे सब कुछ नहीं बताती हैं क्योंकि उन्हें पता है कि मैं चुप नहीं रह सकता हूं।"Andrew@bigtimeEST“Nia got Becky over” Becky Lynch on a random Smackdown episode 3 months before Nia injured her:904127“Nia got Becky over” Becky Lynch on a random Smackdown episode 3 months before Nia injured her: https://t.co/fS99auM3a6वहीं, इंजरी के सवाल पर कॉनराड थॉम्पसन ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है और वो पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने कहा,"मुझे पता है कि उन्हें कोई भी इंजरी नहीं है। वो इमोशनली भी ठीक हैं। ये उनपर निर्भर करता है कि वो किसी से कुछ शेयर करना चाहती हैं या नहीं। हालांकि, मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि वो पूरी तरह से ठीक हैं और उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है।"chey ⚡️@womenswrestli17charlotte doesn’t trust ric flair to keep his mouth shut, so she doesn’t tell him anything when it comes to wwe LMAOO69773charlotte doesn’t trust ric flair to keep his mouth shut, so she doesn’t tell him anything when it comes to wwe LMAOO https://t.co/qwl9RaZZZ4ऐसे में साफ है कि द क्वीन इस समय ब्रेक पर हैं और ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उनके रिटर्न को किस तरह से प्लान करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।