WWE Fastlane 2023 में पूर्व AEW Superstar के नज़र आने को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस को मिलेगा सरप्राइज?

..
पूर्व AEW चैंपियन का जल्द ही होगा WWE में डेब्यू
पूर्व AEW चैंपियन का जल्द ही होगा WWE में डेब्यू

Jade Cargill: WWE के साथ कुछ ही हफ्ते पहले डील साइन करने के बाद जेड कार्गिल (Jade Cargill) कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फास्टलेन (Fastlane 2023) में दिखाई देंगी। यह भी हो सकता है कि फैंस को उनका डेब्यू देखने मिले। नई रिपोर्ट्स की मानें, तो कार्गिल इस हफ्ते Fastlane 2023 के अलावा कुछ और शोज़ में दिख सकती हैं।

Ad

पूर्व TBS चैंपियन जेड कार्गिल ने AEW में तीन साल पहले अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत की थी। WWE के साथ डील साइन करने के बाद स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन ने उनके लिए हाइप बनानी शुरू कर दी है। कई रिपोर्ट्स से यह साफ हो चुका है कि कंपनी ने उनके लिए कई बड़े प्लान्स बनाए हैं।

कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जेड कार्गिल सीधे मेन रोस्टर के Raw ब्रांड का हिस्सा बन सकती हैं। PWInsider Elite ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि वो ना केवल Fastlane 2023 PLE में दिखेंगी बल्कि वो इसके पहले होने वाले SmackDown में बैकस्टेज मौजूद होंगी। अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि वो ब्लू ब्रांड में टीवी पर दिखेंगी, या नहीं। कार्गिल जरूर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकती हैं।

Ad

WWE में आने के बाद Jade Cargill को मज़ा चखाना चाहती हैं Raquel Rodriguez

पूर्व NXT विमेंस चैंपियन राकेल रॉड्रिगेज़ मौजूदा विमेंस रोस्टर की सबसे मजबूत स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने कई टॉप स्टार्स को चुनौती देकर खुद को साबित किया है। WWE के शो The Bump में आकर उन्होंने जेड कार्गिल के WWE को जॉइन करने को लेकर अपने विचार सामने रखे। उन्होंने कहा,

"मेरे हिसाब से यह बहुत अच्छी चीज़ है। जैसा हम बात करती रहती हैं कि हमारा विमेंस रोस्टर अब बढ़ रहा है। पूरी दुनिया के कई प्लेटफॉर्म्स में कई शोज़ को विमेंस स्टार्स मेन इवेंट कर रही हैं। बाहर की एक टैलेंट (जेड कार्गिल) जो अभी रोस्टर में आई हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वो बड़ी स्टार्स की लिस्ट में अपना नाम जोड़ रही हैं, कोई उन्हें धराशाई कर सकता है। वह संभवतः मैं हो सकती हूं। मेरे हिसाब से यह बहुत अच्छी चीज़ है कि विमेंस रोस्टर में इस तरह का कंपटीशन इतनी स्टार पावर के साथ हो।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications