Roman Reigns: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में एलए नाइट (LA Knight) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। रेसलिंग जानकारों का मानना है कि ट्राइबल चीफ अगले साल रेसलमेनिया (WrestleMania 40) तक चैंपियन बने रहेंगे। कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिसमें बताया गया है कि अगले साल शो ऑफ द शोज़ में हेड ऑफ द टेबल, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) या द रॉक (The Rock) का सामना कर सकते हैं और इसके बाद भी रोमन के ही चैंपियन बने रहने की संभावना जताई जा रही है।
कुछ ही समय पहले द रॉक ने 4 साल बाद WWE में वापसी की थी। सभी को लग रहा था कि वो रोमन के खिलाफ स्टोरीलाइन की शुरुआत के संकेत दे सकते थे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। पैट मैकफी के शो में द रॉक ने बताया था कि WrestleMania 39 में उनका और रोमन का मैच फाइनल हो गया था। बाद में इस प्लान रद्द को करना पड़ा था।
Wrestling Observer Newsletter पर डेव मैल्टज़र ने बताया कि अगर द रॉक WrestleMania 40 में मैच के लिए वापसी करते भी हैं, तब भी उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनाने का कोई भी प्लान नहीं बनाया गया है। डेव ने आगे बताया कि पिछले साल की तुलना में कंपनी इस साल द रॉक vs रोमन रेंस के मैच के लिए खास उत्साहित नहीं है। डेव ने खुलासा करते हुए कहा,
"हमें जो बताया गया था, वो यह है कि रॉक वापसी करके चैंपियनशिप नहीं जीतने वाले हैं।"
WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns के खिलाफ मैच The Rock के निर्णय पर होगा
फैंस लंबे समय से द रॉक vs रोमन रेंस मैच को देखना चाहते हैं। डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी यह मैच द रॉक के निर्णय पर फाइनल होगा। उन्होंने कहा,
"जिस बारे में हमें बताया गया है (द रॉक vs रोमन रेंस) अगर द रॉक यह चाहेंगे, तब मुझे नहीं लगता कि WWE इसके लिए मना कर पाएगी। द रॉक ने पिछले साल इस आईडिया पर हामी नहीं भरी थी, इसलिए इस साल इसमें किसी का कोई खास ध्यान नहीं है। पिछले साल की तरह इस मैच को अभी भी शेड्यूल नहीं किया गया है।"