Cody Rhodes: WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) के बाद हुई रॉ (Raw) से लेकर अभी तक कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। दरअसल, Hell in a Cell मैच से पहले उन्होंने अपना कंधा चोटिल कर लिया था। वहीं, अब उनके रिटर्न को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।पहले उम्मीद लगाईं जा रही थी कि कोडी रोड्स Royal Rumble के दौरान वापसी आकर सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार अब वो जल्दी ही रिंग में नज़र आ सकते हैं। कोडी रोड्स Day 1 प्रीमियम लाइव इवेंट में भी वापसी कर सकते हैं क्योंकि उनकी चोट जल्दी ठीक हो रही है।कोडी रोड्स जल्दी कर सकते हैं WWE में अपनी धमाकेदार वापसीWrestling Observer के डेव मैल्टज़र ने हाल ही में कोडी रोड्स की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि उनकी चोट बहुत जल्दी ठीक हो रही है और कोडी रोड्स अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। ऐसे में फैंस जल्द ही उनका रिटर्न देख सकते हैं।AVB@avbiswasIt’s kinda criminal the Cody Rhodes went to WWE before having a feud with Jon Moxley in AEW. #AEWDynamite41It’s kinda criminal the Cody Rhodes went to WWE before having a feud with Jon Moxley in AEW. #AEWDynamite https://t.co/Ow9tAeOn4tकोडी रोड्स के रिटर्न को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"कोडी रोड्स की चोट जल्दी ठीक हो रही है। वो DDP के साथ काम कर रहे हैं। उनकी रियल लाइफ में चीज़ें सब नॉर्मल हैं, लेकिन वो अभी भी अपनी अपर बॉडी से ज्यादा वेट नहीं उठा पा रहे हैं। अभी उनके रिटर्न को लेकर कोई भी डेट तय नहीं की गई है लेकिन हम जल्द ही उनके रिटर्न को देख सकते हैं। पहले उन्हें Royal Rumble में वापसी करनी थी लेकिन शायद वो एटलांटा में रिटर्न कर सकते हैं, यहीं पर वो बड़े हुए हैं और अभी भी वहीं रहते हैं।"उन्होंने आगे बताया कि कोडी रोड्स अगले साल रोमन रेंस को भी चैलेंज कर सकते हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2023 में WWE के पास कोडी रोड्स, ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले जैसे टॉप स्टार्स असल में रोमन रेंस के विरोधियों के रूप में विकल्प होंगे। अगर लैश्ले आने वाले मैच में ब्रॉक लैसनर को हरा देते हैं तो फिर वो टॉप स्टार्स की गिनती में आ जाएंगे। 𝙒𝙧𝙚𝙨𝙩𝙡𝙚𝙡𝙖𝙢𝙞𝙖@wrestlelamiaGreat news! Cody Rhodes could be returning earlier than expected.wrestlelamia.co.uk/cody-rhodes-to…141688Great news! Cody Rhodes could be returning earlier than expected.wrestlelamia.co.uk/cody-rhodes-to… https://t.co/hoRswTdo1IWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।