WWE में Roman Reigns के ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन को लेकर आया बड़ा अपडेट, 39 साल पुराना रिकॉर्ड होगा खत्म?

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन को लेकर अपडेट
WWE दिग्गज रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन को लेकर अपडेट

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) थोड़े समय बाद बतौर यूनिवर्सल चैंपियन 1000 दिन पूरे कर लेंगे। पिछले कुछ समय में लगातार WWE ने अपने रिकॉर्ड्स को अपडेट किया है। इसी कारण शायद लगातार सुपरस्टार्स के लंबे चैंपियनशिप रन देखने को मिल रहे हैं। बड़ी रिपोर्ट में इस चीज़ को लेकर खुलासा हुआ है। इससे रोमन रेंस के लिए भविष्य में बनाए गए प्लान्स के बारे में भी थोड़े संकेत मिल गए हैं।

जिम वैली ने थोड़े समय पहले एक ट्वीट किया था। इस दौरान उन्होंने 39 साल पुराने हल्क होगन के 1474 दिनों के चैंपियनशिप रन को तोड़ने के लिए रोमन रेंस को सबसे अच्छा दावेदार बताया। असल में यह WWE का तीसरा सबसे लंबा वर्ल्ड टाइटल रन है। होगन असल में ब्रूनो सैमर्टिनो और बॉबी बैकलैंड से पीछे हैं। जिम ने रोमन के चैंपियनशिप रन को लेकर कहा,

"नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के आने से साफ होता है कि रोमन रेंस 1000 से भी ज्यादा दिनों तक चैंपियन रहने वाले हैं। मुझे लगता है कि रोमन रेंस संभावित रूप से हल्क होगन के पहले WWE टाइटल रन से आगे निकलने वाले हैं।"

यह रहा जिम वैली का ट्वीट:

इसी चीज़ को लेकर प्रसिद्ध रेसलिंग जर्नलिस्ट एंड्रू जैरियन ने अपना बयान दिया। उन्होंने बताया कि WWE अब नए रेसलर्स को पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बुक कर रहा है। इसी वजह से द उसोज़ इतने समय तक टैग टीम चैंपियंस रहे। साथ ही गुंथर कुछ ही दिनों में होंकी टोंक मैन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन को क्रॉस कर लेंगे। उन्होंने कहा,

"मुझे कई बार कहा गया है कि WWE अपने इतिहास की किताबों को अपडेट करना चाहता है और उन्हें कुछ लंबे टाइटल रन की जरूरत है।"

आप नीचे एंड्रू जैरियन का ट्वीट देख सकते हैं:

I will be touching on this today on WOL. I have been told numerous times that WWE wants to update its history books and needs longer title reigns.Pun intended. twitter.com/JimValley/stat…

WWE ने WrestleMania 40 में Roman Reigns vs Cody Rhodes मैच को लेकर बनाया प्लान

कुछ ही दोनों पहले रिपोर्ट्स सामने आई है कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania 40 के लिए मैच प्लान किया गया है। इसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि रेंस अगले साल तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को अपने पास रखने वाले हैं। रोड्स को शायद WrestleMania रीमैच में अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका मिल सकता है।

Per wrestlevotes: Cody Rhodes Vs Roman reigns is ‘on the table’ to main event wrestlemania 40 next year. https://t.co/tiQVeuA0Vj

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment