Roman Reigns: WWE फिलहाल अपने सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) की तैयारियों में लगा हुआ है। यह मेगा शो 1 और 2 अप्रैल को कैलिफोर्निया के सोफी स्टेडियम में आयोजित होगा। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि WWE ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के बाद द ब्लडलाइन (The Bloodline) को सिक्स मैन टैग टीम मैच में बुक सकता है।
Xero News ने हाल ही में आई अपनी रिपोर्ट मे बताया कि रोमन रेंस और उनका ग्रुप WrestleMania के बाद Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस से सिक्स मैन टैग टीम मैच में भिड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो रोमन अपने तीनों दुश्मनों के खिलाफ नज़र आएंगे। रिपोर्ट के पहले पार्ट के अनुसार, कंपनी रेंस, रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच करवाने पर विचार भी कर रही है। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह मैच वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा या नहीं। दूसरे पार्ट की रिपोर्ट के मुताबिक,
"कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस vs रेंस, जिमी उसो और जे उसो! Backlash में नॉन टाइटल मैच!"
Roman Reigns की गैरमौजूदगी में उनके भाई के The Bloodline का लीडर बनने पर WWE दिग्गज ने अपनी राय सामने रखी
रोमन रेंस बिना किसी शक के WWE के सबसे बड़े स्टार हैं और वो ब्लडलाइन के लीडर भी हैं। हेड ऑफ द टेबल WrestleMania में अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हाल ही में अपने Hall of Fame पॉडकास्ट में बात करते हुए WWE दिग्गज बुकर टी ने कहा कि जे उसो, ट्राइबल चीफ की गैरमौजूदगी में ब्लडलाइन को लीड नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे नहीं लगता है। मेरे हिसाब से जे उसो ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्या हम उन्हें उस स्थान पर रख सकते हैं, जहां वो कंपनी को आगे बढ़ा पाएं? आपके पास रोस्टर में और भी स्टार्स हैं। मैं नहीं मानता हूँ कि ब्लडलाइन, रोमन रेंस के बिना ज्यादा प्रभावी हो सकती है। अगर रोमन कुछ समय के लिए बाहर जाते हैं, तब ब्लडलाइन को भी ऐसा ही करना चाहिए। मुझे तो यही चीज नज़र आ रही है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।