Roman Reigns vs The Rock: ड्रीम मैच को लेकर आई बुरी खबर, WWE फैंस के लिए झटका

Ujjaval
WWE WrestleMania के प्लान का खुलासा (Photo: WWE.com)
WWE WrestleMania के प्लान का खुलासा (Photo: WWE.com)

The Rock vs Roman Reigns Not Planned for WrestleMania 41: WWE का मौजूदा समय का सबसे बड़ा ड्रीम मैच द रॉक (The Rock) vs रोमन रेंस (Roman Reigns) है। यह WrestleMania 40 में होने वाला था लेकिन फैंस के जमकर विरोध ने प्लान में काफी बदलाव किया। कई लोगों का मानना है कि एक ही परिवार के इन दोनों सदस्यों के बीच WrestleMania 41 में मैच हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। इस मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है।

WRKD Wrestling ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आकर बताया था कि WrestleMania 41 के लिए सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच प्लान किया जा रहा है। इसी बीच एक फैन ने उनसे सवाल किया कि द रॉक और रोमन रेंस के बीच फैंस को आखिर ड्रीम मैच देखने को मिलेगा, या नहीं। इसके जवाब में WRKD Wrestling ने चौंकाने वाला खुलासा किया।

उनके अनुसार WrestleMania 41 में द रॉक के कोडी रोड्स के खिलाफ मैच होने की संभावना थोड़ी ज्यादा है। दूसरी ओर रोमन के खिलाफ रॉक का ड्रीम मैच संभावित तौर पर WrestleMania 42 में देखने को मिल सकता है। इसका सीधा अर्थ है कि WWE ने अभी के लिए रॉक vs रोमन के सबसे बड़े ड्रीम मैच के प्लान को शायद कैंसिल कर दिया है। फैंस को और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

WWE WrestleMania 41 में द रॉक vs कोडी रोड्स मैच होने की स्थिति में रोमन रेंस का किससे हो सकता है सामना?

द रॉक और कोडी रोड्स के बीच अगर WrestleMania 41 में मैच होता है, तो फिर रोमन रेंस के लिए प्लान पर फैंस के मन में सवाल होगा। आपको बता दें कि रोमन इस समय सोलो सिकोआ के खिलाफ दुश्मनी का हिस्सा हैं। सोलो अब खुद को ट्राइबल चीफ मान रहे हैं और उन्होंने अपना ब्लडलाइन बना लिया है।

रोमन रेंस अपने पद को दोबारा हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर रॉक और रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए WrestleMania मैच प्लान किया जा रहा है, तो फिर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच इस शो में ट्राइबल चीफ पद के लिए मैच बुक किया जा सकता है। यह एक अच्छा विकल्प रह सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now