Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्राइबल चीफ 2023 में होने वाले रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) में दोनों रात (नाईट 1 और नाईट 2) मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, Ringside News के स्टीव कैरियर के हिसाब से ऐसा नहीं होने वाला है।ट्राइबल चीफ ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में संभवतः दो मैच लड़ने वाले थे, जहां वो अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को दिग्गज द रॉक और कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करते। रोमन रेंस लंबे समय से कंपनी के टॉप पर हैं। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से वो अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ डॉमिनेंट रहे हैं।हेड ऑफ द टेबल कंपनी के पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। उन्होंने कंपनी के कई टॉप सुपरस्टार्स और दिग्गजों को मात देकर यह मुकाम हासिल किया है। कंपनी अपने सबसे बड़े इवेंट्स में रेंस को टॉप मैच का हिस्सा बनाना चाहेगी क्योंकि रोमन शो का मुख्य आकर्षण होंगे।Ringside News के स्टीव कैरियर के अनुसार, रोमन के दो अलग-अलग मैचों में टाइटल डिफेंड करने को लेकर फिलहाल कोई बातचीत नहीं चल रही है। उनके दो चैंपियनशिप मैचों की अफवाह अब खारिज हो गई है। Steve Carrier of Ringside News@steve_carrierWWE has a lot of plans for Roman Reigns, and we've heard the rumor that the company is considering him wrestling on both nights of WrestleMania.We can confirm that no real talk of that happening ever took place.61निश्चित ही फैंस रेसलिंग के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania में रोमन रेंस के मैच को लेकर उत्साहित होंगे। WWE यूनिवर्स में लंबे समय से द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच को लेकर चर्चा हो रही है। अगर रॉक हॉलीवुड में व्यस्त नहीं हुए, तब WrestleMania 39 में फैंस को इस दशक का सबसे बड़ा ड्रीम मैच देखने मिल सकता है। निश्चित ही रॉक मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के लिए सबसे उपयुक्त प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।WWE SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस वापसी करेंगेरोमन रेंस आखिरी बार Survivor Series WarGames में ब्लडलाइन के साथ द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस के खिलाफ इन-रिंग एक्शन में दिखाई दिए थे। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में WWE ने ऐलान किया कि हेड ऑफ द टेबल ब्लडलाइन के साथ 16 दिसंबर को ब्लू ब्रांड में वापसी करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।