Sasha Banks: क्रिएटिव दिक्कत की वजह से साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने पिछले साल मई में WWE से वॉकआउट करने का फैसला किया था। WWE छोड़ने के बाद से वो NJPW में नज़र आ चुकी हैं। फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि वो एक बार फिर से WWE में वापस आ सकती है। इसी बीच WWE में एक बार फिर से उनके रिटर्न को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। माना जा रहा है कि वो जल्द ही कंपनी में वापस आ सकती है।हाल ही में Wrestling Observer Newsletter ने साशा बैंक्स के रिटर्न को लेकर अपनी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साशा बैंक्स कंपनी में वापस आने के लिए कुछ चीज़ें (शर्तें) चाहती है। वो कंपनी में तभी वापस आएंगी, जब उन्हें उनकी पुरानी सैलरी मिलेगी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया,"जब वो NJPW में आई थीं, तब चीज़ें उनके फेवर में थी। वो WWE और AEW दोनों में से कहीं भी जा सकती थीं और काफी पैसे कमा सकती थीं। WWE में वापस आने के लिए उन्होंने कुछ पॉइंट्स रखे हैं, लेकिन अगर उन्हें एक बार फिर से कंपनी में वापस आना है तो उसमें से कुछ पॉइंट्स को उन्हें अब छोड़ना होगा। हालांकि, अभी भी उनकी वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं।"Casey Morgan@CaseyMorgan94Mercedes Moné Varnado (FKA: Sasha Banks) explained why she doesn’t like fans that are stalking her at airports back in 2017. I don’t blame her & I never blamed her one bit. Yet for some reason, people went into this whole narrative and still believed that, she “hates her fans”.486113Mercedes Moné Varnado (FKA: Sasha Banks) explained why she doesn’t like fans that are stalking her at airports back in 2017. I don’t blame her & I never blamed her one bit. Yet for some reason, people went into this whole narrative and still believed that, she “hates her fans”. https://t.co/SVIRu4Sk3CSasha Banks ने WWE में हासिल की थी काफी ज्यादा सफलतासाशा बैंक्स WWE में करीब दस साल तक रही थीं। उन्होंने NXT में काफी ज्यादा सफलता हासिल की थी। इसके अलावा मेन रोस्टर में उन्होंने खुद को कंपनी की टॉप विमेंस स्टार के रूप में साबित किया था। वो विमेंस डिविजन की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक थीं। इसके अलावा वो WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा भी बन चुकी हैं। अपने WWE करियर में वो उन दो विमेंस स्टार्स में से एक थीं, जिन्होंने पहले विमेंस Hell in a Cell मैच में हिस्सा लिया था।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Sasha Banks and Bayley cooked in that Hell in A Cell Match like their lives depended on it 2961408Sasha Banks and Bayley cooked in that Hell in A Cell Match like their lives depended on it 😭🔥🔥https://t.co/q1QwEnMMYvये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो WWE में कब वापस आती है और कंपनी उनके रिटर्न को किस तरह से प्लान करता है। उनके रिटर्न से फैंस को कई अच्छी स्टोरीलाइंस देखने को मिल सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।