"यह काफी सीक्रेट चीज़ है"- WWE दिग्गज के Royal Rumble 2023 में वापस आने को लेकर आया बड़ा अपडेट

क्या Royal Rumble में वापसी करेंगे द रॉक?
क्या Royal Rumble में वापसी करेंगे WWE दिग्गज द रॉक?

The Rock: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस साल यह ऐतिहासिक मेगा प्रीमियम लाइव इवेंट 28 जनवरी (भारत में 29) को टेक्सस के एल्माडोम में आयोजित होने जा रहा है। कुछ अटकलों की मानें, तो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक (The Rock) लंबे समय बाद कंपनी में वापसी कर सकते है।

क्या पूर्व WWE चैंपियन The Rock Royal Rumble 2023 में वापसी कर सकते हैं?

Wrestling Observer Radio पर बात करते हुए डेव मैल्टज़र ने बताया कि WWE कहीं ना कहीं जानती है कि अभी द रॉक ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के लिए तैयार नहीं हैं। इसका असर आने वाले मेंस Royal Rumble मैच में दिख सकता है। अगर पीपल्स चैंपियन वापसी नहीं करते हैं, तब पूर्व आईसी चैंपियन कोडी रोड्स इस मैच को जीतने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

"कुछ भी हो सकता है। यह निश्चित है कि एक-दो लोगों को छोड़कर वो (द रॉक) इस बात को सबसे छिपा करके भी रखें। हालांकि, प्रमुख बात यह है कि अब उनके पास शेप में आने का ज्यादा समय नहीं बचा है। अगर उनके पास समय है, तब उन्हें यह करना होगा।"

आगे दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट ने कहा,

"अगर इस बारे में ज्यादा बात करें, तो कई लोगों का मानना है कि यह (द रॉक की वापसी) नहीं होने वाला है। यह महीनों से चल रहा है। उनके शेड्यूल को देखकर तो यही लग रहा है। हालांकि, यह 100% संभावित नहीं है क्योंकि यह बहुत ही सीक्रेट चीज़ है। कंपनी से इस बारे में कोई अच्छी खबर नहीं आ रही है।"

डेव ने आगे कहा कि कई महीनों से द रॉक vs रोमन रेंस मैच की चर्चा चल रही है। अगर यह मैच होगा तब निश्चित ही इस बारे में कंपनी के कुछ टॉप ऑफिशियल्स को पता होगा। कंपनी के द्वारा रिलीज किए गए ऑफिशियल पोस्टर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि द ग्रेट वन अपनी ब्लडलाइन में जगह वापस पाने के लिए रोमन रेंस के खिलाफ जा सकते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि कंपनी इस दिशा में ही आगे बढ़े। फिलहाल ग्रेट वन की वापसी को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है।

Little kid impersonates The Rock! https://t.co/zZVP0ZnY0g

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
2 comments