WWE की दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के भविष्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, Roman Reigns के लिए बढ़ा खतरा?

ट्रिपल एच ले सकते हैं कुछ चौंकाने वाले फैसले
ट्रिपल एच ले सकते हैं कुछ चौंकाने वाले फैसले

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) कंपनी के पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। बैकस्टेज खबरों की मानें तो कंपनी के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (Triple H) वर्ल्ड चैंपियनशिप यूनिफिकेशन को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। वो जल्द ही इसे बदलने पर विचार कर रहे हैं।

ट्राइबल चीफ को यूनिवर्सल चैंपियन बने 900 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। इसके अलावा उन्हें WWE चैंपियन बने भी 300 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। मॉडर्न एरा में अगर नज़र डाली जाए, तो रोमन रेंस का वर्तमान वर्ल्ड चैंपियनशिप रन कंपनी के इतिहास के सबसे डॉमिनेंट टाइटल रन्स में से एक है।

Fight Fans की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रिपल एच यूनिवर्सल चैंपियनशिप को इतना खास पसंद नहीं करते हैं। WWE के क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही वो इस चैंपियनशिप को हटाने पर विचार कर रहे थे। उन्होंने बताया,

"ट्रिपल एच एक समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटायर करना चाहते थे क्योंकि वो इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे।"

इस रिपोर्ट में कंपनी के द्वारा रिटायर की जा चुकी ऐतिहासिक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के बारे में भी चर्चा की गई थी, जहां उसे नए संभावित उत्तराधिकारी के रूप में बताया गया था। हालांकि, WWE में अन्य सभी चैंपियनशिप के एक समान डिजाइन के कारण इस आइडिया को खारिज कर दिया गया था। अगर ट्रिपल एच यूनिवर्सल टाइटल को हटाना चाहते हैं, तो रोमन रेंस के लिए भविष्य में खतरा बढ़ सकता है।

WWE SummerSlam 2023 में Roman Riegns की दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप हो सकती है अलग-अलग

रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से Raw ब्रांड के पास कोई भी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं है। WrestleVotes की हाल ही में आई रिपोर्ट की मानें तो कंपनी जल्द ही दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को अलग-अलग करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा,

"यह पूर्व मैनेजमेंट के द्वारा की गई एक आखिरी गलती थी, जिसे नई टीम जल्दी ही बदल सकती है। एक साल पहले रोमन रेंस के दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स जीतने के बाद ऐसा कोई प्लान बनाया ही नहीं गया था कि उनसे एक वर्ल्ड चैंपियनशिप को दूर किया जाए। हालांकि, ट्रिपल एच इसे बदलना चाहते थे। इस साल SummerSlam तक दो अलग-अलग वर्ल्ड टाइटल्स देखने मिल सकते हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment