CM Punk की AEW में वापसी के ऐलान के बाद आया बड़ा अपडेट, क्या WWE में बैकस्टेज मची है हलचल?

..
WWE दिग्गज सीएम पंक को लेकर बड़ा अपडेट
WWE दिग्गज सीएम पंक को लेकर बड़ा अपडेट

CM Punk: WWE की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी AEW है। स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) के कई पूर्व सुपरस्टार्स इसका हिस्सा हैं। हाल ही में टोनी खान (Tony Khan) की कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) फिर से AEW में वापसी करते हुए दिखेंगे। हालांकि, पंक की वापसी को लेकर WWE में किसी बात की चिंता नहीं है।

पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक का विवादों के साथ गहरा नाता रहा है। जैक्सनविल बेस्ड प्रमोशन (AEW) में पंक का The Elite से बैकस्टेज बवाल हो गया था, जिसके बाद टोनी खान के द्वारा पंक और The Elite को सस्पेंड कर दिया गया था। पंक और AEW के बीच कुछ मतभेद की खबरें भी सामने आई थी।

AEW ने हाल ही में अपने नए शो Collision का ऐलान किया था। पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक शिकागो में होने वाले Collision के प्रीमियर शो में वापसी करेंगे। WWE अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी पर नज़रें बनाए रखती है। हालांकि, Ringside News की हालिया रिपोर्ट की मानें, तो AEW में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी को लेकर WWE में किसी को कोई चिंता नहीं है। इससे साफ पता चला है कि पंक के रिटर्न से WWE को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बता दें कि पंक के अपनी पुरानी कंपनी WWE के साथ भी रिश्ते बहुत खराब थे। उन्होंने साल 2014 में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को छोड़ दिया था। लगभग 7 बाद उन्होंने अगस्त 2021 में AEW के जरिए फिर से रेसलिंग इंडस्ट्री में वापसी की। उन्होंने 2 बार AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया है।

मौजूदा चैंपियन ने WWE में CM Punk के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

रोमन रेंस मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। Payback 2020 में वो यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हाल ही में रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1000 दिन पूरे किए हैं। रेंस ने पिछले साल WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। रोमन ने हाल में WWE चैंपियन के रूप में 434 दिन के आंकड़े को पार किया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम पंक के WWE चैंपियन के रूप में 434 दिन के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications