WWE में John Cena की वापसी से पहले के SmackDown को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस के लिए अच्छी खबर

Ujjaval
WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर बड़ा अपडेट आया
WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर बड़ा अपडेट आया

SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड क्रिसमस के समय पहले से रिकॉर्ड किए जाते हैं, ताकि सुपरस्टार्स को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल जाए। जॉन सीना (John Cena) की वापसी से पहले SmackDown के एपिसोड का शेड्यूल सामने आ गया है।

WWE SmackDown को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

30 दिसंबर 2022 को होने वाले SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी देखने को मिलने वाली है। यह शो टैम्पा के अमाली एरीना में देखने को मिलेगा। वो WWE के 2022 के आखिरी शो में नज़र आ रहे हैं और यह एक बड़ी बात है। कई लोगों का मानना है कि रेटिंग्स बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

WWE का हॉलिडे सीजन शुरू होने वाला है। इसमें सुपरस्टार्स को क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां दी जाएंगी। 16 दिसंबर (भारत में 17) को होने वाले SmackDown के एपिसोड का लाइव आयोजन होगा। हालांकि, इसी शो के दौरान अगले हफ्ते के एपिसोड को प्री-रिकॉर्ड किया जाएगा।

PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार 23 दिसंबर को होने वाले SmackDown का एपिसोड लाइव नहीं होगा। यह कल के एपिसोड के दौरान ही प्री-रिकॉर्ड करने का निर्णय लिया गया है। इसका बड़ा कारण यह है कि क्रिसमस से पहले सुपरस्टार्स को छुट्टी मिल जाएगी और एपिसोड भी देखने को मिल जाएगा।

कई लोगों का मानना था कि 23 दिसंबर को SmackDown का एपिसोड होगा और उसमें 30 दिसंबर के शो को शूट कर लिया जाएगा। हालांकि, WWE ने अच्छा निर्णय लेते हुए जॉन सीना के रिटर्न को खराब नहीं किया। अगर पहले ही सीना का रिटर्न प्री-रिकॉर्ड हो जाता, तो फैंस को बिल्कुल मजा नहीं आता। जॉन लाइव नज़र आएंगे, यह अच्छी खबर है।

आपको बता दें कि अगले हफ्ते का SmackDown का एपिसोड बहुत शानदार रहने वाला है। मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की वापसी होने वाली है। वो Survivor Series WarGames के बाद से अभी तक एक्शन में नज़र नहीं आए हैं। इसके अलावा गुंथर और रिकोशे के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now