WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया 39 (WrestleMania) 1 और 2 अप्रैल (भारत में 2 और 3) को कैलिफोर्निया के सोफी स्टेडियम में आयोजित होगा। कंपनी के सबसे बड़े मेगा इवेंट में फैंस को कई दिग्गज काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दो WWE दिग्गजों द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) के ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में परफ़ॉर्म करने को लेकर बात की गई है।16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना आखिरी बार SummerSlam 2021 के मेन इवेंट में इन-रिंग एक्शन में दिखाई दिए थे, जहां मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने उन्हें हराया था। Wrestling Observer Radio में बात करते हुए डेव मैल्टज़र ने बताया कि सीना के WrestleMania 39 में परफॉर्म करने की संभावना ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन से ज्यादा है। उन्होंने कहा,"वैसे सीना का भी दिखना 100% निश्चित नहीं है। उनकी फरवरी और मार्च में एक मूवी है, जिसके कारण वो टीवी पर ज्यादा काम नहीं कर पाएंगे। अगर वो फ्री हुए तब वो शो में दिख सकते हैं। वो कुछ और चीजें भी कर सकते हैं। मेरे हिसाब से सीना के परफॉर्म करने की संभावना ड्वेन से काफी ज्यादा है।"Wrestling Observer@WONF4WWOR: Dave Meltzer and Jim Valley discuss the possibilities of having John Cena, Steve Austin, and The Rock appearing at WrestleMania.video.f4wonline.com62पिछले हफ्ते हुए SmackDown में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्लडलाइन के सैगमेंट के दौरान बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दिए थे। सीनेशन लीडर 30 दिसंबर को होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वापसी करेंगे, जहां वो केविन ओवेंस के साथ टीम-अप करके रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का मुकाबला करेंगे।पूर्व WWE चैंपियन ने द रॉक के साथ अपने संबंधों पर बात कीहाल ही में जिमी फेलन के The Tonight शो में आकर जॉन सीना ने WrestleMania 28 में मैच के बाद द रॉक के साथ अपने संबंध पर आए बदलाव के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा,"हमने एक-दूसरे के खिलाफ बहुत-सी बुरी बातें की हैं। इसके अलावा हमने कई साल तक एक-दूसरे का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद WrestleMania 28 में हम एक-दूसरे से लड़े भी थे। इसके बाद हमें लगा था कि हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं। हाँ! उस रात हमारे गिले-शिकवे दूर हो गए थे।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।