काफी समय से इस बात की रिपोर्ट सामने आ रही है कि रैसलमेनिया में द मिज को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है। हालांकि रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया 34 में द मिज आईसी चैंपियनशिप को मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। द मिज ने अपनी फिल्म द मरीन की शूटिंग को खत्म करने के बाद रॉ में वापसी करने के बाद रोमन रेंस को हराकर काफी जल्द ही एक बार फिर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया। रॉ की 25वीं सालगिरह में रेंस को हराकर द मिज 8वीं बार आईसी चैंपियन बने। पहले की अफवाहों को देखते हुए द मिज और आईसी चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में कुछ बड़ा देखे को मिल सकता है। मौजूदा चैंपियन होने के नाते उनको ही पुश मिल सकता है। हालांकि ऐसा लग रहा है कि उनके प्रतिद्वंदी का नाम भी सामने आ गया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक मिज और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच रैसलमेनिया में देखने को मिल सकता है। इसी वजह से रॉ की 25वीं सालगिरह में द मिज ने रेंस को क्लीन तरह से हराया था, ताकि उन्हें मजबूत दिखा जाया सके। इस अफवाह से रॉयल रंबल पीपीवी में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का नतीजा का भी अनुमान लगाया जा सकता है। हालांकि स्ट्रोमैन जोकि इस समय चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं, लेकिन अभी उन्हें अभी इसके लिए इंतजार करना होगा। अभी के लिए इस मैच को लेकर ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि फैंस स्ट्रोमैन के लिए कुछ बड़ा देखना चाहते हैं। हालांकि रैसलमेनिया से पहले अभी सबकी नजरें रॉयल रंबल पर है। रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले हैं। रॉयल रंबल के बाद ही रैसलमेनिया के लिए कुछ हद तक प्लान सामने आ सकते हैं। रॉयल रंबल पीपीवी 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को लाइव आएगा।