रैसलमेनिया 33 अब खत्म हो चुकी है, हम कह सकते है कि इस साल का रैसलमेनिया उम्मीद से बढ़कर थी। हमें लगता है कि WWE के बाकी शो की तरह इस शो में भी कई शानदार चीजें देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर कई मौंको पर कुछ हैरान कर देने वाले पल भी आए। रैसलमेनिया 33 के शो के दौरान कई उतार चढ़ाव देखने को मिले, कई सुपरस्टार यहां से चैंपियन बनकर निकले तो कई हार कर निकले। जिस तरह से कुछ सुपरस्टार के लिए यह रैसलमेनिया अच्छाी थी तो कुछ के लिए बुरा भी थी। WWE के लिए मेन और विमेंस दोनों डिवीजन के लिए बिल्डअप करना काफी कठिन था। रैसलमेनिया 33 में कुछ बड़े विनर सामने आए तो वही कुछ बड़े लूजर भी, तो आइए बिना किसी देरी के आपको बताते है कि रैसलमेनिया 33 के सबसे बड़े विनर और लूजर के बारें में:
लूजर: डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन
आप हमें गलत न समझे, डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच रैसलमेनिया 33 पर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच एक अच्छा मैच था, जहां एम्ब्रोज़ ने टॉप पर आते हुए बेल्ट को रिटेन किया। एम्ब्रोज़ और बैरन के लूजर की लिस्ट में आने का कारण WWE के इस मैच को अंडरकार्ड पर लिए गए फैसले के कारण है। इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप ने अपनी प्रतिष्ठा गवां दी और हमें लगता है कि रैसलमेनिया 33 पर इस बेल्ट को आगे बढ़ाने का अच्छा मौंका था। बैरन कॉर्बिन, जो कि इस समय रोस्टर पर सबसे भरोसेमंद रैसलर के रुप में है उन्हें इस बेल्ट को जीतना चाहिए था और कंपनी में उन्हें आगे बढ़ने का मौंका मिलता।
विनर: ब्रॉक लैसनर
निश्चित रुप से सभी को उम्मीद थी कि ऐसा ही होगा जब लैसनर रैसलमेनिया 33 पर एक खतरनाक मोनस्टर के रुप में नज़र आए। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के गोल्डबर्ग के साथ इस मैच में लैसनर ने मैच के शुरू होते ही लैसनर ने गोल्डबर्ग को 3 सुपलैक्स मार दिए। लेकिन तुरंत ही उठकर गोल्डबर्ग ने 3 स्पीयर ब्रॉक लैसनर को मार दिए। इसके बाद गोल्डबर्ग ने लैसनर को एक जैकहैमर देकर कवर किया लेकिन लैसनर ने किक आऊट कर लिया। लैसनर ने गोल्डबर्ग को उठाकर F 5 मार कर इस मैच को जीत लिया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मैच मात्र 5 मिनट चला और लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद हम कह सकते हैं कि लैसनर रॉ पर एक बार फिर से टॉप पर आ गए है।
लूजर: रोमन रेंस
अंडरटेकर को रैसलमेनिया पर ब्रॉक लैसनर से हारने से पहले टेकर के विपक्ष में किसी ऐसे रैसलर को होना चाहिए था जो उनके स्तर का होता। लैसनर ने रैसलमेनिया 30 पर अंडरटेकर को हराने के बाद उनको स्ट्रीक से अलग कर दिया था। हमें लगता है कि रोमन की टेकर के ऊपर इस जीत से उन्हें कोई खास फायदा नहीं होगा। अगर रोमन हील के रुप में आते और टेकर उन्हें हरा देते तो हमें लगता है कि यह रोमन रेंस के लिए अच्छा होता। हम जल्द ही फैंस द्वारा रोमन को बू करते देख सकते है।
विनर: सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस
रैसलमेनिया 33 पर केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस के अपनी जीत के साथ उनके करियर को आगे बढ़ने को लेकर कई रैसलिंग फैंस ने अपने विचार रखे थे। ओवंस अपने पुराने दोस्त जैरिको के खिलाफ उतने खतरनाक नहीं दिखें, जितने पहले दिखे, जबकि सैथ रॉलिंस इसके उल्टा काफी खतरनाक दिखे। रैसलमेनिा 33 पर दोनों को जीत की जरुरत थी और दोनों की जीत भी हुई। ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में क्रिस जैरिको को हराया तो वही सैथ रॉलिंस का ट्रिपल एच के साथ इस ग्रैंड स्टेज पर नॉन सेंक्शन मैच हुआ जिसमें रोमांच तो काफी देखने को मिला जबकि फैंस का सारा सपोर्ट सैथ रॉलिंस के साथ था।
लूजर: ब्रॉन स्ट्रोमैन
आखिर कैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल नहीं जीत पाए? बिना किसी बड़ी फिउड के मोनस्टर स्ट्रोमैन ने यह फिउड खत्म की। हमें लगता है कि यहां पर उनके पास इस ट्राफी को जीतने का सबसे अच्छा मौका था, जो कि मोजो राउली के पास चला गया। हम कह सकते है कि इस तरह के एक विचित्र बुकिंग के फैसले के बाद स्ट्रोमैन अब कमजोर दिख रहे है, तो वही दूसरी ओर राउली को जिस तरह से इस जीत के रुप में एक पुश मिला, शायद वह इसके हकदार नहीं थे। राउली की जगह स्ट्रोमैन इसके असली हकदार थे।
विनर: हार्डी बॉयज
कई हफ्तों से चली आ रही अफवाहों के बाद आखिरकार हार्डी बॉयज ने WWE में वापसी की। रैसलमेनिया 33 में एंजो अमोरे और बिग कैस, शेमस और सिजेरो और द क्लब के बीच रॉ टैग टीम टाइटल के लिए मैच हो रहा था, लेकिन तभी शो के होस्ट न्यू डे बाहर आए और उन्होंने कहा यह मैच फैटल 4वे मैच होगा। उसके बाद हार्डी बॉयज का म्यूजिक बजा और वो वापस आ गए। ना सिर्फ वो कंपनी में 7 साल बाद वापस आए, बल्कि उन्होंने अपने विरोधियों को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया। किसी को भी शायद पता नहीं होगा कि हार्डी बॉयज इस तरह से वापसी करके रॉ के टैग टीम चैंपियन बन जाएंगे। हार्डी बॉयज के आने से निश्चित रुप से टैग-टीम डिवीजन को फायदा जरुर होगा।
लूजर: ब्रे वायट
एक बार फिर से किसी ने भी ब्रे वायट को गंभीरता से नहीं लिया। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हुए इस मैच को देखकर लगा ही नहीं कि यह WWE का टाइटल मैच है। जिस तरह से यह मैच तय हुआ तो इसके उससे ज्यादा शानदार होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। एक RKO और बस मैच खत्म, इस मैच को किसी भी एंगल से टाइटल मैच नहीं कह सकते हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान ब्रे वायट को हुआ जिनके शानदार काम करने के बाद भी उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई।
विनर: एजे स्टाइल्स
अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी बुरी स्थिति से एक बेहतर स्थिति कैसे बनाई जाए तो आपको रैसलमेनिया 33 पर एजे स्टाइल्स का मैच देखना चाहिए कि उन्होंने किस तरह से इसे बेहतर बनाया। शेन मैकमैहन के साथ उनकी खराब बुकिंग के बाद इस रात का पहला मैच था। इस मैच ने शो को अच्छी शुरुआत दी और एजे स्टाइल्स पहले से ज्यादा बड़े स्टार के रुप में नज़र आ रहे थे।