रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी का शानदार समापन हो चुका है, और अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी के सभी पहलुओं पर नज़र डालें। इस पीपीवी को हम कह सकते हैं कि WWE ने एक शानदार पीपीवी को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस पीपीवी पर कई सुपरस्टार बने तो कई सुपरस्टार बनने से चूक गए। शो पर कई शानदार मैच देखने को मिले और सबसे दिलचस्प बात यह कि मैच के नतीजें वाकई चौंकाने वाले थे। शो पर हुए सभी सात मैच काफी शानदार थे। इस पीपीवी से कई ऐसी चीजे निकलकर आई है जिसकी चर्चा करनी बनती है। इसी कड़ी में हम WWE के इस पीपीवी नो मर्सी के सबसे बड़े विनर और लूजर लेकर आए हैं।
विनर: रोमन रेंस
रोमन रेंस बड़े सुपरस्टार बनने की ओर राह पर तेजी से चल रहे हैं, पहले रैसलरमेनिया 33 पर अंडरटेकर और फिर अब नो मर्सी पर जॉन सीना को हराकर वह एक नए रोल में आ चुके हैं। इस मैच के पहले हम उम्मीद कर रहे थे की अगर WWE रोमन रेंस को भविष्य के सुपरस्टार के रुप देखना चाहता है तो इस मैच में रोमन रेंस की जीत जरुर होगी। नो मर्सी पीपीवी पर रोमन रेंस और जॉन के बीच हुए सिंग्लस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की और एक भविष्य का सुपरस्टार बनने की ओर कदम बढ़ा दिए है। रोमन रेंस के मैच जीतने के बाद इस अफवाह ने और जोर पकड़ ली है कि रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे।
लूजर: 205 लाइव
एंजो अमोरे ने नो मर्सी पर नेविल को हराकर क्रूज़रवेट टाइटल पर कब्जा कर लिया है, वह इस मैच को आसनी से हार सकते हैं, लेकिन हमने इसमें पूरे 205 लाइव शो को शामिल करने का फैसला किया, क्योंकि एंजो अमोरे इसका प्रतिनिधित्व कर रहे थे। सबसे खराब बात यह है कि इस मैच के लिए एंजो अमोरे को एक बेबीफेस के रुप में बुक किया गया था, लेकिन उन्होंने जिस तरह से इस मैच को जीता, ऐसा लग रहा था कि वह एक हील के रुप में है, जो कि काफी अजीब था। खैर अब आगे देखना होगा कि एंजो अमोरे कब तक क्रूज़रवेट चैंपियन बने रहते हैं।
विनर: द मिज
नो मर्सी पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज का जेसन जॉर्डन के साथ मुकाबला था, और सच कहें तो द मिज इस मैच में जीत के हकदार थे। इस मैच में द मिज की मदद के लिए बो डैलस और कर्टिस एक्सल मौजूद थे। मिज के लिए इस मैच जीत बहुत जरुरी थी, काफी लंबे समय से एक बड़ी फिउड से दूर द मिज के नो मर्सी पर अच्छा मौका था। हम कह सकते हैं कि द मिज अभी तक के सबसे ग्रेटेस्ट WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं।
लूजर: द एटीट्यूड एडजेसमेंट (AA)
जॉन सीना ने अपने करियर में फ़िनिशिंग मूव्स से कई शानदार मैच खत्म किए हैं। हम WWE में जॉन सीना के कई ऐसे मैच देख चुके हैं, लेकिन नो मर्सी पीपीवी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। रोमन रेंस के साथ हुए सिंगल्स मैच में जॉन सीना को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि इस मैच में रोमन रेंस को काफी मजबूत रोल दिया तो वहीं जॉन सीना को बहुत कमजोर रोल मिला, हमारे ख्याल से जॉन सीना इस पीपीवी में लूजर हैं।
विनर: एलेक्सा ब्लिस
WWE में जिस तरह से एलेक्सा ब्लिस नई ऊंचाइयों को छू रही है शायद हैं कोई उनके बराबर आए। नो मर्सी पीपीवी पर WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए फैंटल 5वें मैच में एलेक्सा ब्लिस ने शानदार जीत हासिल की। एलेक्सा ने इस मैच में बेली, एमा, नाया और साशा को हराकर टाइटल पर कब्जा किया। एलेक्सा एक शानदार हील के रुप में काफी फिट दिखती है और भविष्य में हम उनके बेबीफेस रुप को बदलते देख सकते हैं।
लूजर: बेली
हम बेली को फीमेल जॉन सीना भी कह सकते हैं। बेली जब NXT से WWE में आई तो उन्होंने काफी हाइप क्रिएट किया और यहां तक कई मौकों पर उन्हें सफलता भी हासिल हुई। लेकिन नो मर्सी पीपीवी पर उनकी हार उन्हें इस पीपीवी का लूजर बनाती है। नाया जैक्स के साथ मैच में चोटिल होने के बाद बेली काफी समय से बाहर थीं, और नो मर्सी पर उन्होंने फेटल 5वें मैच में वापसी की, लेकिन यहां उनकी हार हुई।
विनर: एंजो अमोरे
नो मर्सी पीपीवी पर क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में एंजो अमोरे ने सभी को चौंकाते हुए नेविल को हराकर क्रूजरवेट टाइटल जीत लिया। WWE को शायद इस बात का एहसास है कि एंजो अमोरे भविष्य के सुपरस्टार बनने वाले है ऐसे में उन्होंने बिना देरी किए एंजो को एक बिग पुश के रुप में क्रूजरवेट चैंपियन बनाया। वाकई इस पीपीवी पर एंजो सबसे बड़े विनर के रुप में हैं।
लूजर: ब्रॉन स्ट्रोमैन
एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बिग पुश से चूक गए। रैसलमेनिया 33 से लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियशिप पर कब्जा जमाया है और इसके बाद कई मौकों पर उन्होंने इस टाइटल को डिफेंड किया। हमें उम्मीद थी कि स्ट्रोमैन शायद इस मैच में जीत हासलि करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा सबसे बुरी बात यह रही कि केवल एक F5 में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार हो गई। वह इस पीपीवी के सबसे बड़े लूजर में से एक हैं। लेखक: आरोन वर्बल, अनुवादक: अंकित कुमार