लूजर: ब्रॉन स्ट्रोमैन
Ad
आखिर कैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल नहीं जीत पाए? बिना किसी बड़ी फिउड के मोनस्टर स्ट्रोमैन ने यह फिउड खत्म की। हमें लगता है कि यहां पर उनके पास इस ट्राफी को जीतने का सबसे अच्छा मौका था, जो कि मोजो राउली के पास चला गया। हम कह सकते है कि इस तरह के एक विचित्र बुकिंग के फैसले के बाद स्ट्रोमैन अब कमजोर दिख रहे है, तो वही दूसरी ओर राउली को जिस तरह से इस जीत के रुप में एक पुश मिला, शायद वह इसके हकदार नहीं थे। राउली की जगह स्ट्रोमैन इसके असली हकदार थे।
Edited by Staff Editor