विनर: हार्डी बॉयज
Ad
कई हफ्तों से चली आ रही अफवाहों के बाद आखिरकार हार्डी बॉयज ने WWE में वापसी की। रैसलमेनिया 33 में एंजो अमोरे और बिग कैस, शेमस और सिजेरो और द क्लब के बीच रॉ टैग टीम टाइटल के लिए मैच हो रहा था, लेकिन तभी शो के होस्ट न्यू डे बाहर आए और उन्होंने कहा यह मैच फैटल 4वे मैच होगा। उसके बाद हार्डी बॉयज का म्यूजिक बजा और वो वापस आ गए। ना सिर्फ वो कंपनी में 7 साल बाद वापस आए, बल्कि उन्होंने अपने विरोधियों को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया। किसी को भी शायद पता नहीं होगा कि हार्डी बॉयज इस तरह से वापसी करके रॉ के टैग टीम चैंपियन बन जाएंगे। हार्डी बॉयज के आने से निश्चित रुप से टैग-टीम डिवीजन को फायदा जरुर होगा।
Edited by Staff Editor