लूजर: ब्रे वायट
Ad
एक बार फिर से किसी ने भी ब्रे वायट को गंभीरता से नहीं लिया। रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हुए इस मैच को देखकर लगा ही नहीं कि यह WWE का टाइटल मैच है। जिस तरह से यह मैच तय हुआ तो इसके उससे ज्यादा शानदार होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। एक RKO और बस मैच खत्म, इस मैच को किसी भी एंगल से टाइटल मैच नहीं कह सकते हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान ब्रे वायट को हुआ जिनके शानदार काम करने के बाद भी उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई।
Edited by Staff Editor