Charlotte Flair: WWE SmackDown में इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली और अब दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) ने राकेल रॉड्रिगेज (Raquel Rodriguez) को आर्मबार में जकड़ते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। इस मैच के बाद शार्लेट फ्लेयर ने वापसी करते हुए सरप्राइज दिया था और उनकी नए थीम सॉन्ग के साथ वापसी हुई थी।WWE on FOX@WWEonFOXCHARLOTTE FLAIR IS BACK!@MsCharlotteWWE #SmackDown3471707CHARLOTTE FLAIR IS BACK!@MsCharlotteWWE #SmackDown https://t.co/A5gFRb6taoइसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउज़ी को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया था और इस मैच में शार्लेट ने रोंडा को रोलअप के जरिए पिन करते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। दिग्गज बिल एप्टर ने Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में शार्लेट फ्लेयर की वापसी के बारे में बात की और उन्होंने कहा-"आज यह साबित हो गया कि आप यह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि प्रो रेसलिंग में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। शार्लेट फ्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीतते हुए WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया है।WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने साल 2022 में कई बड़े लक्ष्य हासिल किएWWE@WWE.@MsCharlotteWWE reflects on the year that is 2022 and can’t believe she will be going into 2023 as the #SmackDown Women’s Champion. The Queen is back!3733698.@MsCharlotteWWE reflects on the year that is 2022 and can’t believe she will be going into 2023 as the #SmackDown Women’s Champion. The Queen is back! https://t.co/b5KOS0yL9Zबता दें, इस हफ्ते SmackDown में वापसी से पहले शार्लेट फ्लेयर आखिरी बार WrestleMania Backlash में दिखाई दी थीं। इस इवेंट में रोंडा राउजी के हाथों आई क्विट मैच में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप गंवाने के बाद शार्लेट फ्लेयर ब्रेक पर चली गईं थी। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड के ऑफ एयर होने के बाद शार्लेट फ्लेयर का इंटरव्यू लिया गया।इस इंटरव्यू के दौरान शार्लेट ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके लिए साल 2022 शानदार तरीके से खत्म हुआ। शार्लेट फ्लेयर ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा-"साल 2022 की शुरूआत में मैं पहली बार सऊदी अरब में रेसलिंग कर पाई। मैंने WrestleMania में रोंडा को पहली बार हराया जो कि हमेशा से मेरा लक्ष्य था। और तब मैंने शादी की और अपने पति के साथ दुनिया को घूमा। और साल का अंत वहां किया जो मेरे लिए घर जैसा है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।