"मैं यह मैच नहीं देखना चाहता"- दिग्गज ने WWE WrestleMania 39 में पूर्व चैंपियंस को आमने-सामने नहीं देखने की जताई इच्छा

Ujjaval
WWE दिग्गज ने ब्रे वायट के मैच को लेकर दिया बयान
WWE दिग्गज ने ब्रे वायट के मैच को लेकर दिया बयान

Bobby Lashley vs Bray Wyatt: रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए WWE ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) के बीच मैच प्लान किया है। दोनों के बीच स्टोरीलाइन चल रही है लेकिन अभी इसपर थोड़ा विराम लगा है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन वायट कुछ कारणों से हफ्तों से नज़र नहीं आए हैं। इसी कारण मैच का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि, दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने बताया कि वो इस मुकाबले को देखना पसंद नहीं करेंगे।

Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बात करते हुए दिग्गज बिल एप्टर ने बताया कि वो पूर्व WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को ब्रे वायट के खिलाफ नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने दोनों ही रेसलर्स की तारीफ की लेकिन उनके अनुसार ऑल माइटी सुपरनेचुरल स्टोरीलाइंस के लिए बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते हैं। उन्होंने कहा,

"मैं यह मैच होते हुए नहीं देखना चाहता। मैंने इस बारे में Time Machine पॉडकास्ट पर कई बार बात की है कि बॉबी लैश्ले काफी अच्छे एथलीट हैं और ब्रे वायट भी! हालांकि, मैं बॉबी लैश्ले को ऐसी जगह नहीं देखना चाहता जहां बकवास जादुई चीज़ें हो। वो इस स्पॉट के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।"

आप नीचे पूरा एपिसोड चेक कर सकते हैं:


Teddy Long WWE WrestleMania 39 में Bray Wyatt और Bobby Lashley का मैच नहीं देखना चाहते

पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग ने भी ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच स्टोरीलाइन को लेकर बात की और बताया कि वो दोनों को आमने-सामने देखने के लिए उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने इस विषय पर कहा,

"मैं यह मैच नहीं देखना चाहता। ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले का मैच मेरे लिए उतना रोचक नहीं रहेगा। मैं इस मैच को होते हुए नहीं देखना चाहता लेकिन आपको कभी पता नहीं होता कि वो ऐसी चीज़ें क्यों करते हैं। मैं इस बात को यही खत्म करूंगा।"

अभी ब्रे वायट के स्टेटस के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में देखना होगा कि उनका बॉबी लैश्ले के खिलाफ WrestleMania 39 में मैच होगा या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications