WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के ब्रेक पर जाने की अफवाहें सामने आ रही है और दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर की माने तो रोमन रेंस के ब्रेक पर जाने के बाद उनसे टाइटल वापस ले लेना चाहिए और वापसी के बाद रोमन को एक बार फिर टाइटल जीत जाना चाहिए। हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रोमन रेंस ने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और इस कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से वो अब शोज में कम दिखाई देंगे। बता दें, आने वाले महीनों में कई लाइव शोज के लिए रोमन रेंस को एडवर्टाइज नहीं किया गया है। Sportskeeda के टॉप स्टोरी पर रोमन रेंस के ब्रेक पर जाने को लेकर बात करते हुए बिल एप्टर ने कहा-"रोमन रेंस से टाइटल्स वापस ले लेना चाहिए और कुछ हफ्तों के लिए टूर्नामेंट का आयोजन कराना चाहिए जिससे दो टॉप कंटेंडर मिलेंगे। इसके बाद रोमन रेंस आखिरी हफ्ते में वापसी करके टूर्नामेंट जीत जाएं।" बिल एप्टर का यह भी मानना है कि ड्रू मैकइंटायर Hell in a Cell इवेंट में रोमन रेंस को हराते हुए उनसे टाइटल जीत सकते हैं। रोमन रेंस ने हाल ही में एक लाइव इवेंट के दौरान WWE से दूर जाने के संकेत दिए Roman Reigns@WWERomanReignsRun of a Lifetime.374014067Run of a Lifetime. https://t.co/0CxLF8xVlXWrestleMania Backlash से कुछ दिनों पहले रोमन रेंस ने एक लाइव इवेंट के दौरान प्रोमो देते हुए बताया था कि वो जल्द ही अपने करियर में नए फेज की शुरुआत करने वाले हैं और उन्होंने संकेत देने की कोशिश की थी कि वो अब आगे शायद लाइव इवेंट्स में दिखाई नहीं देंगे। इस बात की संभावना है कि रोमन रेंस हॉलीवुड जॉइन कर सकते हैं। हालांकि, इस चीज़ के होने में अभी समय है क्योंकि वो वर्तमान समय में WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को होल्ड कर रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस का फ्यूचर क्या होने वाला है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।