Bill Apter: हॉल ऑफ फेमर बिल एप्टर (Bill Apter) को लगता है कि अगर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतते हैं तो फिर WWE द्वारा एक और टाइटल यूनिफिकेशन मैच बुक किया जा सकता है। ये बड़ी बात एप्टर ने इस बार कही है।
WrestleMania 39 कोडी रोड्स के लिए अच्छा नहीं रहा। रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराने में वो नाकाम रहे थे। हालांकि फैंस को नतीजा बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। कोडी और रेंस अलग-अलग ब्रांड में है। सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या WWE अभी भी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीताने का इरादा रखता है।
Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए बिल एप्टर ने रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच दूसरा मैच बिल्ड करने को लेकर कहा,
अगर Raw में कोडी रोड्स वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतेंगे तो फिर WWE द्वारा एक और टाइटल यूनिफिकेशन मैच का ऐलान किया जा सकता है। ये मुकाबला कोडी और रेंस के बीच होगा। एडम पीयर्स के पास इतना हक है कि वो इस मैच को बिल्ड कर सकते हैं। वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को अन्य दो बड़ी चैंपियनशिप्स के साथ मर्ज किया जा सकता है।
WWE Backlash 2023 में Roman Reigns का नहीं दिखेगा जलवा
Backlash 2023 का आयोजन 6 मई को होगा। इस इवेंट पर सभी की नजरें टिकी होंगी। हालांकि यहां रोमन रेंस नज़र नहीं आएंगे। कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच यहां मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले का अंत सभी फैंस देखना चाहते हैं। कंपनी ने कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा।
अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस की वापसी होगी। मेनिया के बाद Raw के पहले एपिसोड में वो अंतिम बार नज़र आए थे। उनके नए प्रतिद्वंदी को लेकर भी चर्चा चल रही है। बहुत जल्द उनके दुश्मन का ऐलान भी हो जाएगा। एजे स्टाइल्स के साथ उनकी राइवलरी शुरू हो सकती है। ये बात कुछ रिपोर्ट्स में कही गई है। दोनों के बीच फैंस मुकाबला भी देखना चाहते हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।